Breaking News यूपी

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ में सुनी जन समस्याएं

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ में सुनी जन समस्याएं

लखनऊ: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ में अपने आवास पर अलग-अलग जनपदों से आए लोगों की जन समस्याओं और शिकायतों को सुना। इतना ही नहीं, तुरंत संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश उनकी तरफ से दिए गए।

आज कौशांबी दौरे पर डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज प्रयागराज और कौशांबी के दौरे पर रहेंगे। सुबह 11:00 बजे वाला बम्हरौली एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद मंझनपुर में एक कार्यक्रम का हिस्सा होंगे, यहां कल्पना सोनकर के शपथ ग्रहण समारोह में वह शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे प्रयागराज के लिए निकल जाएंगे।

शुरु हो गया जनता दरबार

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सोमवार को अपने लखनऊ आवास पर जनता दरबार लगाया। दरअसल कोरोना महामारी बढ़ने के बाद जनसुनवाई का यह कार्यक्रम बंद कर दिया गया था। अब दूसरी लहर थमने के बाद स्थिति सामान्य हो रही है, इसलिए दोबारा जनता दरबार खोल दिया गया। लखनऊ में आज मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों ने अलग-अलग जनपदों से आए लोगों की जन समस्याओं को सुना और उसके तुरंत निस्तारण की भी बात कही।

Related posts

सुपरटेक टॉवर निर्माण में बिल्डर ने 7000 वर्ग मीटर जमीन पर किया अवैध कब्जा, जाने कैसे हुआ खुलासा

Neetu Rajbhar

कानपुर कांड का दोषी विकास दुबे अब नहीं बचेगा योगी के किया बड़ा एलान..

Mamta Gautam

टल सकती है यूपी बोर्ड की परीक्षाएं

sushil kumar