Breaking News featured देश यूपी

डिप्टी सीएम ने किया ऐलान: यूपी को मिलेगी 51 कॉलेज और 28 यूनिवर्सिटी की सौगात

WhatsApp Image 2021 01 14 at 11.06.05 AM डिप्टी सीएम ने किया ऐलान: यूपी को मिलेगी 51 कॉलेज और 28 यूनिवर्सिटी की सौगात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉण् दिनेश शर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में सुधार हेतु बड़ा बयान दिया है। बुद्धवार को पत्रकरों से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री डॉण् दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश को जल्द ही 28 नए निजी विश्वविद्यालय मिलेंगे। साथ ही प्रदेश में 51 राजकीय महाविद्यालयों की स्थापना की जा रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों के बीच प्रतिस्पर्धा का वातावरण बनाने के लिए 28 निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए आशय पत्र जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने ये भी कहा कि छात्रों की वार्षिक परीक्षाएं मार्च व अप्रैल में कराए जाने पर विचार किया जा रहा है।

 

आपको बता दें कि 2022 में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और अभी से ही सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। एक तरफ आम आदमी पार्टी ने यूपी में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान करते राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। बीते दिनों दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और दिल्ली के शिक्षा मंत्री यूपी की राजधानी लखनऊ आए थे और यूपी के बदहाल सरकारी स्कूलों को लकर योगी सरकार को घेरा था। आम आदमी पार्टी यूपी में दिल्ली के शिक्षा स्वास्थ्य माॅडल को लेकर आ रही है। हालांकि यूपी में आप का कोई जनाधार नहीं है। अब देखना होगा आप किसका वोट काटेगी क्योंकि इस बार विपक्ष के पास ज्यादा कुछ खोने के लिए नहीं है गोरतलब है कि नुकसान बीजेपी को ही होगा। इसी बीच चुनामी मौसम में यूपी सरकार ने नया दाव खेल दिया है।

 

दिनेश शर्मा ने कहा कि आजमगढ़, सहारनपुर, अलीगढ़ में राज्य विश्वविद्यालयों की स्थापना के बाद प्रदेश विकास की नई बुलंदियों को छुएगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों की स्थापना का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसमें राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ की स्थापना के लिए 27.282 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध हो चुकी है। वहीं, सहारनपुर राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए कृषकों की 17.598 हेक्टेयर जमीन क्रय करने के लिए 19 करोड़ 22 लाख रुपए से अधिक की धनराशि निर्गत की जा चुकी है।

 

Related posts

भारत ने दिखाई मानवता, चीनी सैनिक को छोड़ा

Pritu Raj

नाराज बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, गौ हत्या पर जताया विरोध

Aditya Mishra

कुशल नेतृत्व के धनी गृहमंत्री को भाजपा के नेताओं ने दी बधाई, जानें उनसे जुड़ी रोचक बातें

Trinath Mishra