featured देश बिहार राज्य

बिहार: उपमुख्यमंत्री ने किया विपक्ष पर जोरदार वार कहा, गंभीर मुद्दों पर क्यों नहीं खुलता मुंह

shusil modi बिहार: उपमुख्यमंत्री ने किया विपक्ष पर जोरदार वार कहा, गंभीर मुद्दों पर क्यों नहीं खुलता मुंह

पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार और मुख्यमंत्री हर गंभीर मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए समुचित फैसले लेते रहें हैं लेकिन जिनकी पार्टी के शासन में चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, हजारों महिलाओं का उत्पीड़न और दलितों के नरसंहार हुए, वह इन मुद्दों पर मुंह क्यों नहीं खोलते?

सुशील मोदी
सुशील मोदी

विपक्ष पर किया जोरदार वार

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि 26 साल में 26 बेनामी सम्पत्ति बनाने पर बिंदुवार जवाब देने के लिए मुहं क्यों नहीं खोला? राघोपुर में दलितों का घर जलाए जाने की ताजा घटना पर भी उनका मुंह क्यों नहीं खुला। वह तो प्रधानमंत्री की खाल उधेड़ने जैसे बयान देने के लिए अपना मुंह खोलते हैं।

ये भी पढ़ें :बिहार:JDU विधायक बीमा भारती के बेटे का शव नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने रेलवे ट्रैक पर मिला

Sc\st के बहाने साधा निशाना

साथ ही उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि एससी-एसटी कानून के मूल प्रावधान बहाल रखने के लिए कानून संशोधन बिल के प्रारूप को मंजूरी देकर एनडीए सरकार ने दलितों के खिलाफ अत्याचार रोकने पर अपने कड़े रुख का परिचय दिया है। जिन लोगों ने दलितों को भड़का कर सड़कों पर हिंसा-आगजनी करवाई थी उन्हें अब जनता से माफी मांगनी चाहिए।

विपक्ष मुद्दाविहीन हो गया

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह के मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के बाद समाज कल्याण विभाग उन्हें सारे दस्तवेज सौंप रहा है। विपक्ष मुद्दाविहीन हो गया है। जिन लोगों ने बंद करवाने और रेल-सड़क यातायात बाधित कर जनता की मुसीबत बढ़ाने में ताकत लगाई, उन्हें सीबीआई को जांच में मदद करने लायक सूबत जुटाने में समय लगाना चाहिए।

         -BY ANKIT TRIPATHI

Related posts

FIFA World Cup 2022: कोरिया रिपब्लिक ने उरुग्वे को दी टक्कर, मैच हुआ ड्रॉ

Rahul

कोरोना वैक्सीन लगवाने में पुरुष और महिलाओं में किसने मारी बाजी, जानिए आंकड़े

Aditya Mishra

ENG VS IND: 5TH Test match, कुक की शानदार पारी के बाद, भारतीय गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी

mahesh yadav