उत्तराखंड featured राज्य

उत्तराखंडः राज्य सिविल सेवा कार्यकारी शाखा के अधिकारियों के विभागों में हुआ फेरबदल

राज्य सिवल सेवा के अधिकारी.2 उत्तराखंडः राज्य सिविल सेवा कार्यकारी शाखा के अधिकारियों के विभागों में हुआ फेरबदल

उत्तराखंडः राज्य सिविल सेवा कार्यकारी शाखा के अधिकारियों की वर्तमान में तैनाती के विभागों के पदभार में से कुछ पदों से भार मुक्त करते हुए नई पदों पर तैनाती का निर्णय लिया गया है। इसकी सूची नीचे फोटो में दी गई। वहीं भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को भी मौजूदा विभागों में तैनाती से अवमुक्त कर नवीन तैनाती की गई है। राज्य में सचिवालय सेवा के अधिकारियों को भी वर्तमान तैनाती के विभागों के पदभार से मुक्त करते हुए नई विभागों के पदों पर तैनाती का निर्णय लिया गया है।

 

राज्य सिवल सेवा के अधिकारी.2 उत्तराखंडः राज्य सिविल सेवा कार्यकारी शाखा के अधिकारियों के विभागों में हुआ फेरबदल

इसे भी पढ़ेंःउत्तराखंड के बाद दो और राज्यों के जंगलों में आग

उक्त अधिकारियों की  सूची की प्रतिलिपि अनु. सचिव हनुमान प्रसाद  ने  संबंधित उच्च विभागों को प्रेषित की  है। इन विभागों में  प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री उत्तराखंड शासन, सचिव राज्यपाल उत्तराखंड,  समस्त अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव सचिव (प्रभारी),  सचिव उत्तराखंड शासन महानिदेशक सूचना विभाग, आयुक्त गढ़वाल कुमाऊं मंडल, समस्त जिला अधिकारी, संयुक्त निदेशक राजकीय मुद्रणालय ,रुड़की एनआईसी को सूचनार्थ प्रेषित की है। इसके अलावा  रजिस्टर अधिवक्ता ,कार्यालय उच्च न्यायालय नैनीताल, निदेशक कोषागार एवं वित्त सेवाएं उत्तराखंड देहरादून, लाल चौक अनुभाग ,राज्य संपत्ति अनुभाग ,सचिवालय प्रशासन ,कार्मिक अनुभाग 3 ,शासन के संबंधित अनुभाग ,मीडिया सेंटर एवं  निजी सचिव को सूचनार्थ प्रेषित है।

इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की स्वाइन फ्लू की स्थिति की समीक्षा

Related posts

बिहार में महागठबंधन का फार्मूला तय, शामिल हुए उपेंद्र कुशवाहा

Ankit Tripathi

तेलंगाना: कांग्रेस नेता की पत्नी बीजेपी में हुईं शामिल फिर10 घंटे बाद आईं कांग्रेस में

rituraj

शादी का झांसा देकर एक युवक ने छात्रा के साथ किया दुष्कर्म

rituraj