उत्तराखंड

तुनवाला सिद्धविहार जमीन मामले में विभागों की टीम करेगी जांच

inquiry crime police janch तुनवाला सिद्धविहार जमीन मामले में विभागों की टीम करेगी जांच

देहरादून। तुनवाला सिद्ध विहार में जमीनी विवाद की जांच को प्रशासन ने विभागों की टीम बना दी है। टीम अब जमीन में अतिक्रमण को लेकर पड़ताल करेगी। इस बाबत रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने नगर आयुक्त और क्षेत्रीय पार्षद ने प्रशासन को शिकायती पत्र दिया था। डीएम कार्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा है कि रायपुर विधायक और नेहरू ग्राम पार्षद उर्मिला पाल ने सिद्ध विहार में सरकारी जमीन पर पुश्ते बनाकर अतिक्रमण करने की शिकायत की थी। इसलिए संयुक्त टीमों की ओर से निरीक्षण जरूरी है। एडीएम प्रशासन की ओर से जारी आदेश में उक्त जगह की पैमाइश को एसडीएम सदर, उप निदेशक भूतत्व इकाई, नगर निगम व बंदोवस्त विभाग की टीम को पत्र भेज दिया है। इन विभागों की टीम जांच करेगी। भाजपा नेता दीपक नेगी ने बताया कि नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर जांच की मांग की गई है।

Related posts

Corona New Variant: कोरोना के नए सब-वेरिएंट को लेकर उत्तराखंड सरकार जारी की एडवाइजरी

Rahul

केदारनाथ यात्रा व पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निकाली गई साइकिल रैली

kumari ashu

उत्तराखंड: टेलीमेडिसिन सेवा के साथ वर्चुअल ओपीडी शुरू, विशेषज्ञ चिकित्सकों से ले सकेंगे परामर्श

Saurabh