#Meerut Breaking News featured यूपी

वाटर प्लांट की आड़ में चल रही थी शराब फैक्ट्री, आबकारी विभाग ने मारा छापा

वाटर प्लांट की आड़ में चल रही थी शराब फैक्ट्री, आबकारी विभाग ने मारा छापा

मेरठ: वाटर प्लांट के पीछे चल रहा शराब का गोरखधंधा सामने आया, यह घटना परतापुर इलाके की बताई जा रही है। यह एक वेब कंपनी की नकली शराब फैक्ट्री है, जिसका सामान जब्त किया गया है।

कई सामान हुआ बरामद

इस पूरी प्रक्रिया में फैक्ट्री से अंग्रेजी और देशी शराब का भंडार बरामद हुआ। इसके साथ ही इस जगह से रैपर, ढक्कन, हॉलमार्क जैसी चींजों को भी जब्त किया गया है। आबकारी विभाग को इस मामाले में सूचना मिली थी, इसके बाद यह बड़ा घटनाक्रम सामने आया।

वाटर प्लांट की आंड़ में इस काम को अंजाम दिया जा रहा था, सामने से देखने पर यह वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जैसा ही लगता है। जब अधिकारी अंदर घुसे और पड़ताल की तो शराब का बड़ा रैकेट पकड़ में आ गया। यह फर्जी फैक्ट्री परतापुर के भूड़ बराल में स्थित है।

इस फैक्ट्री में नकली शराब का निर्माण होता था, यहां से बना उत्पाद काफी खतरनाक भी हो सकता है। अक्सर नकली शराब का जानलेवा असर देखने को मिलता है। ऐसे में इस तरह की हरकत कानूनन गलत है, जिस पर कड़ा एक्शन लिया जाना सराहनीय कदम है।

Related posts

रामपुरः गड्ढे में गिरी सीतापुर से हरियाणा जा रही बस, 20 यात्री घायल

Shailendra Singh

WTC फाइनल को लेकर कप्तान कोहली का बयान, मेरे ऊपर कोई प्रेशर नहीं

pratiyush chaubey

त्योहारी सीजन में LIC दे रहा होम लोन पर बेहतर रिटर्न, जल्दी उठायें फायदा

Trinath Mishra