देश featured राज्य

देवरियां कांड में पीड़िता ने किया ऐसा खुलासा, सुनकर रह जाएंगे दंग

देवरियां कांड की पीड़िता की आपबीती देवरियां कांड में पीड़िता ने किया ऐसा खुलासा, सुनकर रह जाएंगे दंग

नई दिल्ली।  देवरियां में लड़कियों के साथ हुए यौन शोषण की घटना को लेकर मामला गरमाता ही जा रहा है। बता दें कि जहां विपक्ष लगातार बीजेपी सरकार पर निशाना साध रहा है तो वहीं, योगी सरकार की ओर से इस मामले में कहा गया है कि देवरिया के नारी संरक्षण गृह में यौन शोषण के आरोपों की जांच अब सीबीआई की ओर की जाएगी। आपको बता दें कि इस मामले में एक और नया चौकानें वाला खुलासा हुआ है जिसमें नारी संरक्षण ग्रह में एक पीड़िता की ओर से दिल दहला देवे वाला खुलासा हुआ है।

देवरियां कांड में पीड़िता खुलासा
देवरियां कांड में पीड़िता खुलासा

देवरियां कांड में नया  खुलासा

पीड़िता की मानें तो तो रात के समय में वहां अलग अलग रंग की गाड़ी आती थीं और जबरन वो गाड़ी लड़कियों को अपने साथ ले जाती थी। पीड़िता ने बताया कि दीदी बाहर जाती थी और बड़ी मैडम उनको ले जाती थी। एक बार हल्की कार आई थी। और एक बार लाल कार आई। इसके बाद सुबह के वक्त जब दीदी वापस लौटती तो वह सिर्फ रोती थीं, कुछ नहीं कहती थीं, सिर्फ रोती थी। उनकी आंख फूल जाती थी। पूछने पर कभी कुछ नहीं बताती थी। हम वहां काम करते थे। पीडि़ता ने आगे बताया कि वो नारी संरक्षण ग्रह में झाडू पोछा और बर्तन धोती थी।

यौन सम्बंध बनाने के लिए दबाव 

आपको बता दें कि देवरियां में  नारी संरक्षण ग्रह में बच्चियों पर जबरन यौन सम्बंध बनाने और दोगुने उम्र के मर्दों से शादी के लिए दबाव बनाया जाता था। छोटी बच्चियों से दिनभर घर का काम करवाया जाता था। गलती से शेल्टर होम के छज्जे पर आ जाएं खींचकर अंदर ले जाया जाता था। संरक्षण गृह का यह स्याह सच गोरखपुर से बच्चियों की काउंसिलिंग के लिए आईं 181 हेल्पलाइन की काउंसलर्स के सामने आया है। बच्चियों ने दबी जुबान में संरक्षण गृह के कई डरा देने वाले पल उनसे साझा किए हैं।

बता दें कि देवरिया कांड को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। इस घटना की गूंज संसद में भी सुनाई दी है। और पूरा विपक्ष इसको लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा हैं। इनकी मांग है कि सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे।

ये भी पढ़ें:-

देवरिया कांड: अखिलेश ने किया सरकार पर हमला कहा, राजभवन की चुप्पी हैरत में डालती है

देवरिया कांड पर सीएम योगी का एलान, सीबीआई करेगी मामले की जांच

Related posts

मॉनसून सत्र के चौथे दिन लोकसभा में भारी हंगामा

Srishti vishwakarma

Aaj Ka Rashifal: 21 जुलाई को इन राशियों को मिलेंगे जॉब में नवीन अवसर, जानें आज का राशिफल

Rahul

कोर्ट के बाहर पहुंचा राम रहीम का काफिला, अलर्ट पर पुलिस

Pradeep sharma