featured देश बिहार राज्य

झारखंडः जनजातीय सम्मेलन में हो रहा है 11 देशों की ‘जनजातीय सांस्कृतिक विरासत’ का प्रदर्शन

झारखंडः जनजातीय सम्मेलन में हो रहा है 11 देशों की 'जनजातीय सांस्कृतिक विरासत' का प्रदर्शन

झारखंडः जमशेदपुर में जनजातीय सम्मेलन (ट्राइबल कॉन्क्लेव) में देश के 25 राज्यों और 11 देशों की जनजातीय सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शन हो रहा है।आपको बता दें कि सम्मेलन का उद्घाटन बृहस्पतिवार को किया गया।गौरतलब है कि सम्मेलन में जनजातीय सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत किया गया है। जिसमें कला, हस्तशिल्प, खानपान, दवाओं और संगीत पर जोर दिया गया है। ‘संवाद’ नाम के सम्मेलन में शामिल हो रहे 230 प्रतिभागियों द्वारा हस्तशिल्प, अलहदा पाक विधाएं और पारंपरिक उपचार की तकनीकों को शो किया जा रहा है। मालूम हो कि यह सम्मेलन 5 दिनों तक चलता है।

 

झारखंडः जनजातीय सम्मेलन में हो रहा है 11 देशों की 'जनजातीय सांस्कृतिक विरासत' का प्रदर्शन
झारखंडः जनजातीय सम्मेलन में हो रहा है 11 देशों की ‘जनजातीय सांस्कृतिक विरासत’ का प्रदर्शन

इसे भी पढ़ेंःझारखंडः पर्यटन स्थलों के विकास को लेकर हाइकोर्ट ने लगाई राज्य सरकार को फटकार

बता दें कि ‘संवाद’ नाम के सम्मेलन में शामिल हो रहे 230 प्रतिभागियों द्वारा हस्तशिल्प, अलहदा पाक विधाएं और पारंपरिक उपचार की तकनीकों को प्रदर्शित किया जा रहा है। इस सम्मेलन के आयोजक टाटा स्टील ने के मुताबिक सम्मेलन में 33 अंतराष्ट्रीय अतिथि भाग ले रहे हैं। वहीं करीब 400 प्रतिभागी इस कार्यक्रम में अपनी सांस्कृतिक विरासत की प्रस्तुति देने वाली विभिन्न मंडलियों का भाग हैं।

इसे भी पढ़ेःझारखंडः पर्यटन कर्मियों की तत्परता से बची हुंडरू फॉल में डूब रहे दो छात्रों की जान  

कंपनी के प्रवक्ता सौरव रॉय ने मुताबिक ‘संवाद’ के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनजातीय समुदाय के नेताओं और सदस्यों को देश के भीतर एवं बाहर विकास की चुनौतियों पर अपने विचार एवं दृष्टिकोण साझा करने के लिए मंच उपलब्ध करवाना है। रॉय ने बताया कि सम्मेलन के पांचवें संस्करण में 1700 जनजातीय लोग भाग शामिल हो रहे हैं।

समारोह में 23 राज्यों से 101 वैद्य आ रहे हैं

जनजातीय समारोह में 23 राज्यों से 101 वैद्य आ रहे हैं। जो गोपाल मैदान में अपने स्टॉल लगाएंगे और पारंपरिक तरीके से इलाज करेंगे। इसके साथ ही शहरवासियों को विभिन्न बीमारियों पर विशेषज्ञ राय भी देंगे। ट्राइबल कल्चर सेंटर में 16 से 19 नवंबर के बीच हर सुबह संस्कृति व पहचान, वन और वनाधिकार, पारंपरिक गर्वनेंस और विवादों के बीच शांति पर परिचर्चा की जाएगी।

महेश कुमार यादव

Related posts

बिग-बी के फैन ने उन पर उठाया सवाल, मिला करारा जवाब

Mamta Gautam

अमित शाह का बिहार दौरा, नीतीश कुमार के साथ करेंगे लंच-डीनर पर चर्चा

Rani Naqvi

पीएम मोदी बिम्सटेक के चौथे सम्मेलन में शामिल होने के लिए नेपाल रवाना हुए

rituraj