यूपी

UP: संविदा NHM स्थानांतरण नीति बहाल करने की मांग   

UP: संविदा NHM स्थानांतरण नीति बहाल करने की मांग   

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश संयुक्‍त राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन कर्मचारी संघ ने संविदा एनएचएम के स्थानांतरण नीति को बहाल करने की मांग की है। इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक को पत्र लिखा है।

यूपी संयुक्‍त राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन कर्मचारी संघ ने पत्र में लिखा कि, राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के अंतर्गत हजारों की संख्या में संविदाकर्मी अपने गृह जनपद से दूर कार्यरत हैं, जिसमें अधिकांश महिलाएं (एएनएम, स्टाफ नर्स) हैं। इन्हें अल्पवेतन में घर परिवार से दूर रहने के कारण जीवन-यापन करने में समस्‍या आ रही है।

प्रोत्‍साहन राशि से भी वंचित हैं संविदाकर्मी  

कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय ने लिखा कि, कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी की लड़ाई में उत्तर प्रदेश एक मिशाल के रूप में आगे आया है। मगर, जिन कर्मचारियों द्वारा दिन-रात मेहनत किया गया, उन्हें प्रोत्साहन राशि से भी वंचित रखा गया है।

स्थानांतरण नीति बहाल करने की मांग

उन्‍होंने पत्र के मांग करते हुए लिखा कि, एनएचएम यूपी के अंतर्गत कार्यरत कार्मिकों की रुकी हुई स्थानांतरण नीति बहाल कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए। आपको बता दें कि इससे पहले 19 जून को कर्मचारी संघ ने यूपी के चिकित्‍सा स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री को पत्र लिखा था।

Related posts

एनजीओ की मदद से पुलिस ने देह व्यापार के धंधे का किया भंडाफोड़

Pradeep sharma

जिले में पुलिस ने पकड़ी 6 लाख की करेंसी

piyush shukla

अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान- यूपी समेत 6 राज्यों में चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

Aman Sharma