Breaking News featured देश

रिजवी की मांग,चाँद-सितारे वाले झंडे पर लगे रोक, इस्लाम से नही कोई ताल्लुक

12 10 रिजवी की मांग,चाँद-सितारे वाले झंडे पर लगे रोक, इस्लाम से नही कोई ताल्लुक

नई दिल्ली। शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने भारत में मुस्लिमों द्वारा बनाए गए चाँद-तारे के चिन्ह वाले झंडे पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की है कि इस्लाम के नाम पर देश में जिस झंडे का इस्तेमाल किया जा रहा है वो पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी मुस्लिम लीग का झंडा है इसलिए इस झंडे के उपयोग पर भारत में प्रतिबंध लगना चाहिए। 12 10 रिजवी की मांग,चाँद-सितारे वाले झंडे पर लगे रोक, इस्लाम से नही कोई ताल्लुक

रिजवी ने दावा करते हुए कहा कि इस्लाम में इस तरह के झंडे का कही कोई जिक्र नहीं है और न ही इसका कोई इतिहास मिलता है। देश में ऐसा झंडा लगाना संविधान विरोधी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वसीम रिजवी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय जो हरे रंग के झंडे में चाँद तारा के साथ जो झंडा इस्तेमाल करते हैं। ये कोई इस्लामिक फ्लैग नहीं है। उन्होंने कहा कि इस झंडे का इस्लाम में कोई जिक्र नहीं है इसे सिर्फ सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि 1906 में मुस्लिम लीग के गठन के साथ ये झंडा बनाया गया  था। ये झंडा मुस्लिम लीग की पहचान बना। देश के बंटवारे के समय जब पाकिस्तान बना तो जिन्ना इसे लेकर वहां चले गए और बाद में ये पाकिस्तान का राष्ट्रीय झंडा बनाया गया। वहीं पाकिस्तान की मुस्लिम लीग में आज भी ये झंडा इस्तेमाल किया जाता है। इस झंडे को यहां के कट्टरपंथी मुसलमानों ने पाकिस्तान की मोहब्बत में इस झंडे को कायम रखा और इसे धार्मिक झंडा बना दिया। वसीम रिजवी कहते हैं कि ये धार्मिक नहीं राजनीतिक झंडा है।

Related posts

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भूपेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा-सरकार अपने वादे निभाने में रही कामयाब

Rani Naqvi

Nurpur Sharma Case: भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर गिरफ्तार, नूपुर की जीभ काटने पर किया था इनाम का एलान

Rahul

ओवैसी पर रैली के दौरान फेंका गया जूता, जारी रहा भाषण

Vijay Shrer