Breaking News यूपी

नायब तहसीलदार के पद पर प्रमोट करने की मांग

promotion 1514486551 नायब तहसीलदार के पद पर प्रमोट करने की मांग

लखनऊ। प्रमोशन कोटा के तहत नायब तहसीलदार के पदों पर प्रमोशन करने की मांग की गई है। प्रदेश भर में प्रमोशन कोटा के तहत नायब तहसीलदार के लगभग 800 पद खाली हैं। ऐसे में रजिस्ट्रार कानूनगो संघ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर प्रमोशन की मांग की है।

रजिस्ट्रार कानूनगो संघ ने सीएम योगी को संबोधित पत्र लिखकर जिलाधिकारी को सौंपा है। संघ ने कहा कि कई सालों से हम प्रमोशन के लिए परेशान हैं। प्रमोशन नहीं होने से रजिस्ट्रार कानूनगो निराश हो रहे हैं।

पदाधिकारियों ने कहा हम पूरी निष्ठा से प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं। लेकिन, हमें प्रमोशन भी नहीं मिल पा रहा है। यह बेहद निराश करने वाली स्थिति है। प्रदेश में 800 से ज्यादा पदों पर प्रमोशन होना है, लेकिन सरकार की उदासीनता के कारण हमें अभी तक निराशा ही हाथ लगा है।

संघ के लखनऊ अध्यक्ष राम सूरत यादव ने कहा है कि जनपद लखनऊ में नायब तहसीलदार के 33 पदों में से 25 पद तथा उत्तर प्रदेश में 617 में से 600 पद रिक्त होने के बावजूद नायब तहसीलदार पद पर प्रमोशन नहीं किया जा रहा है, जिसके चलते भूमि विवाद, राजस्व वाद, भू-राजस्व की वसूली व जन शिकायतों का निस्तारण समय से नहीं हो पाता है। रजिस्ट्रार कानूनगो संघ ने रिक्त पदों पर पदोन्नति करने की मांग की है।

Related posts

अखिलेश यादव ने उठाया बड़ा सवाल- बीजेपी क्यों नहीं शुरु कर रही फॉरेंसिक लैब

Aditya Mishra

Breaking News

नवरात्र के पहले दिन मंदिर पहुंचीं प्रियंका, लखीमपुर में मृतक किसानों के परिजनों से करेंगी मुलाकात

Rani Naqvi