featured देश

ओपिनियन और एग्जिट पोल पर रोक लगाने की मांग

exit poll

नई दिल्ली। चुनाव के दौरान ओपिनियन और एग्जिट पोल पर रोक लगाने और उन्हें नियंत्रित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी करने की मांग करने वाली एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है। वकील और बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय ने याचिका दायर कर निर्वाचन आयोग को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की गई है।

exit poll
exit poll

वहीं अपनी याचिका में अश्विनी उपाध्याय ने कहा है कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 126, 126ए और 126 के मुताबिक मतदाताओं को अपने मताधिकार के लिए स्वतंत्र रूप से बिना किसी व्यक्ति या सर्वे के दबाव में आए विचार करने के लिए पर्याप्त समय देने की बात कही गई है। लेकिन कानून की भावना तभी सही काम कर सकती है जब ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल को नियंत्रित किया जाए।

बता दें कि याचिका में कहा गया है कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 126 के मुताबिक मतदान से 48 घंटे पहले मतदाताओं को सिनेमा, टीवी या किसी दूसरे प्रचार सामग्री से प्रभावित करने की कोशिश नहीं की जा सकती है। अश्विनी उपाध्याय के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आश्वासन के बावजूद चुनाव सुधार को लेकर कुछ नहीं किया जा सका है| इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।

Related posts

शुरू हुआ बेहद 2, जेनेफर विंगेट की फीस जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Rani Naqvi

आज एनआईए करेगी गिलानी के बेटों से पूछताछ

Pradeep sharma

इस वजह से संजय दत्त की तीसरी पत्नि को पसंद नहीं करती उनकी बहनें

mohini kushwaha