Breaking News featured खेल

दिल्ली की लगातार पांचवी हार, पंजाब ने दी 4 रन से मात

04 14 दिल्ली की लगातार पांचवी हार, पंजाब ने दी 4 रन से मात

नई दिल्ली। आईपीएल के 11वें संस्करण दिल्ली के लिए बहुत बुरा साबित हुआ है। सोमवार को दिल्ली और पंजाब के बीच खेले गए मैच में दिल्ली को पंजाब के हाथों चार रन से हार मिली है। दिल्ली की किस्मत को गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन और श्रेयस अय्यर की संघर्षपूर्ण पारी भी नहीं बदल सकी। बता दें कि दिल्ली को अपने घरेलु मैदान में हार का स्वाद चखना पड़ा है। पिछले मैच में पंजाब के हाथों मिली हार के बाद फैंस को लगा था कि उनकी टीम हार का बदला लेगी, लेकिन फैंस के विश्वास पर टीम खरी नहीं उतर सकी।

मैच के आखों देखे हाल की बात करें तो अंतिम ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी और मुकाबला आखिरी गेंद तक रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया था। आखिरी बॉल में अय्यर को छक्के की जरूरत थी, लेकिन रहमान की अंतिम गेंद पर वो कैच थमा बैठे। इसके चलते पंजाब ने दिल्ली को 139 रन पर रोक दिया। पंजाब ने दिल्ली को 143 रनों का लक्ष्य दिया था।  दिल्ली को आईपीएल के इस संस्करण में पांचवी हार का सामना करना पड़ा है।

मैच की बात करें तो लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम में सार्वाधिक रन श्रेयस अय्यर ने बनाए। उन्होंने टीम के लिए नाबाद 57 रन जोड़े। इसके अलावा राहुल तेवतिया ने 24 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों ने छठे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी कर दिल्ली को जीत दिलाने के लिए बेहत संघर्ष किया, लेकिन टीम को सफलता नहीं मिल सकी। अय्यर ने 45 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली। आखिरी ओवर में दिल्ली को 17 रनों की दरकार थी।04 14 दिल्ली की लगातार पांचवी हार, पंजाब ने दी 4 रन से मात

अय्यर ने इस ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाया। आखिरी गेंद पर दिल्ली को पांच रनों की जरूरत थी। अय्यर ने कोशिश तो पूरी की, लेकिन उनका शॉट सीधे एरॉन फिंच के हाथों में गया ओर दिल्ली मैच हार गई। इस जीत के साथ ही पंजाब अंकतालिका में पहले स्थान पर आ गई है। मात्र 144 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम के लिए पृथ्वी शाह ने अच्छी शुरुआत की। उन्होंने तेजी से 10 गेंदों पर 22 रन जोड़े। इससे आगे वो जा पाते उससे पहले ही अंकित राजपूत ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया।

पंजाब के लिए मुजीब उर रहमान, एंड्रयू टाय और अंकित राजपूत ने लाजवाब गेंदबाज़ी करते हुए 2-2 विकेट चटकाए। इससे पहले, अपना पहला मैच खेल रहे इंग्लैंड के लियाम प्लंकेट की अगुआई में दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाजों ने पंजाब को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 143 रनों पर ही रोक दिया। प्लंकेट ने अपने डेब्यू मैच में चार ओवरों में 17 रन देकर तीन विकेट लिए, उनके अलावा ट्रैंट बोल्ट ने तीन ओवरों में 21 रन देकर दो विकेट लिए।

मयंक भी अपनी अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। वो प्लंकट की गेंद पर 60 के कुल स्कोर पर बोल्ड हो गए। मयंक ने 16 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 21 रन बनाए. युवराज सिंह सिर्फ 14 रनों का योगदान दिया। डेविड मिलर को दो बार जीवनदान मिला। एक बार मैक्सवेल ने छह के निजी स्कोर पर उनका कैच टपकाया तो दूसरी बार अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे युवा पृथ्वी शॉ ने उन्हें 10 के निजी स्कोर पर एक और मौका दिया।

Related posts

जानिए अभी भी कहां पर इस्तेमाल कर सकते है 500 के पुराने नोट…

shipra saxena

राजस्थान में भी हिजाब पर विवाद, हिजाब पहनकर कॉलेज पहुंची छात्राएं, प्रबंधन ने किया गेट बंद

Saurabh

सेना और आतंकियों की बीच मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गये

kumari ashu