featured देश

दिल्लीवालों हो जाओ सतर्क! बढ़ सकते हैं प्रतिबंध, ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को लेकर एलजी ने बुलाई अहम बैठक

arvind kejriwal and anil baijal

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को लेकर बुधवार यानी आज डीडीएमएम की ओर से अहम बैठक का आवाहन किया है। बैठक की अध्यक्षता दिल्ली के उपराज्यपाल एवं डीडीएमए के अध्यक्ष अनिल बैजल के नेतृत्व में होनी है। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, मुख्य सचिव विजय देव, नीति आयोग के सदस्य वी के पाल, राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। 

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

डीडीएमए के सदस्य और विशेषज्ञ कोरोना के बढ़ते संक्रमण और उसके उपाय को लेकर मौजूदा हालातों पर चर्चा करेंगे। गौरतलब है कि डीडीएमए द्वारा मंगलवार को जारी किए गए नोटिस के मुताबिक कहा गया था कि शहर में covid-19 के मामलों को बढ़ते संक्रमण के चलते लगाए गए प्रतिबंधों के क्रियान्वयन का भी बैठक में जायजा लिया जाएगा। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी बैठक का उद्देश्य दिल्ली में covid-19 से जुड़ी स्थिति की समीक्षा करना और ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आगे की तैयारी को सुनिश्चित करना है। 

दिल्ली में बेकाबू कोरोना & ओमिक्रोम 

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में ओमिक्रोन की रफ्तार तेजी से बढ़ते ही जा रही है। मंगलवार को दिल्ली में उनकी 23 नए मरीज पाए गए। इसी के साथ दिल्ली में ओमिक्रोन संक्रमण के कुल मरीजों की संख्या 165 हो गई है। वहीं दिल्ली में करुणा संक्रमण की दर 0.89 फीसदी पर पहुंच गई है। जो बीते 7 महीनों में सबसे अधिक है। वहीं मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 496 नए मामले दर्ज किए गए। जो करीब 207 दिन बाद सबसे अधिक है। हालांकि राहत की बात यह है कि लगातार चौथे दिन दिल्ली में कोरोना की वजह से केवल एक व्यक्ति की मौत हुई है। 

Related posts

लव जिहाद: क्रांति सेना का ‘फतवा’, हिंदू महिलाओं को मेंहदी न लगाएं मुस्लिम कलाकार

Shailendra Singh

नहीं चलेगी तेजस्वी की दाढ़ी मूंछ की दलील

Pradeep sharma

सीएम पुष्कर धामी ने हरक सिंह रावत को मंत्रिमंडल से किया बर्खास्त, आज थमा सकते हैं कांग्रेस का हाथ

Neetu Rajbhar