featured Breaking News देश राज्य

दिल्ली महिला आयोग का बड़ा कदम, मालिक पेश नहीं हुए तो कोठा होगा सील

GB road 1 दिल्ली महिला आयोग का बड़ा कदम, मालिक पेश नहीं हुए तो कोठा होगा सील

नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से यह पता लगयाा जा रहा है कि दिल्ली के जीबी रोड में जो कोठे चल रहे हैं उनका असली मालिक कौन है। इसके लिए बकायदा नोटिस भी जारी किया गया है। अब दिल्ली महिला आयोग इस मामले में और भी सख्ताई बरत रहा है। दिल्ली महिला आयोग ने नोटिस जारी किया है कि जो कोठा मालिक आयोग में हाजिर नहीं होगा उसके कोठे को सील कर दिया जाएगा।

GB road 1 दिल्ली महिला आयोग का बड़ा कदम, मालिक पेश नहीं हुए तो कोठा होगा सील
GB road

जानकारी है कि दिल्ली के जीबी रोड में 5 हजार के करीब सेक्स वर्कर्स काम करती हैं। ऐसे में दिल्ली महिला आयोग द्वारा नोटिस जारी किए जाने के बाद से ही वह काफी परेशान हैं। अब दिल्ली महिला आयोग ने साफ किया है कि अगर कोई कोठे का मालिक पेशी के लिए नहीं आता है तो उसके कोठे को सील कर दिया जाएगा। वही दूसरी तरफ सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि जीबी रोड पर कई कोठे तो ऐसे हैं जिनके मालिक का कोई अता पता ही नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक जानकारी है कि कई सेक्स वर्कर ऐंसी है जोकि अपनी मर्जी से कोठों पर आती हैं और इसके लिए वह किराया भी देती हैं। जानकारी है कि दिल्ली महिला आयोग द्वारा नोटिस जारी करने के बाद से ही सेक्स वर्कस काफी परेशान हैं, उनका कहना है कि अगर कोठा ही बंद हो जाएगा तो वह अपना पालन पोषण कैसे करेंगी। वही हाल ही में कई सेक्स वर्करों ने मंत्री डा. हर्षवर्धन से मुलाकात भी की थी और उनकी समस्या को मंत्री मेनका गांधी को भेजा गया था।

Related posts

किसान आंदोलन: नहीं मिली टैक्टर रैली निकालने की इजाजत, किसानों की बैठक पर सबकी निगाहें

Aman Sharma

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों की रफ्तार तेज, 32.57 करोड़ के आंकड़ा हुआ पार

Neetu Rajbhar

2024 के अंत तक ही मिल पाएगा कोरोनावायरस का टीका: सीरम इंस्टीट्यूट

Trinath Mishra