खेल

दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिषभ पंत ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जो किसी ने नहीं बनाया

reshabh pant दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिषभ पंत ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जो किसी ने नहीं बनाया

नई दिल्ली। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर चेन्नई के खिलाफ खेले गए मुकाबले को डेयरडेविल्स ने 34 रन से जीत लिया। इस मैच में दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिषभ पंत ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो आजतक दिल्ली की टीम का कोई भी खिलाड़ी नहीं बना सका था। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पंत 26 गेंदों पर 38 रन बनाकर एक कीर्तिमान अपने नाम कर गए।

reshabh pant दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिषभ पंत ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जो किसी ने नहीं बनाया

बता दें कि चेन्नई के खिलाफ खेले गए मैच में पंत ने सुरेश रैना का एक कैच जरुर छोड़ा था, लेकिन इससे पहले उन्होंने अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज़ करवा लिया, जो दिल्ली की तरफ से खेलते हुए कोई खिलाड़ी नहीं कर सका था। दिल्ली डेयरडेविल्स के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत आइपीएल के एक सीजन में दिल्ली के लिए 600 रन बनाने वाला पहले बल्लेबाज बन गए हैं। पंत ने फिरोजशाह कोटला पर 38 रन की पारी खेलकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसी के साथ पंत दिल्ली के लिए एक सीजन में 600 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए। पंत से पहले दिल्ली के लिए एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड गौतम गंभीर के नाम था।

गंभीर ने 2008 में 14 मैचों में 41.07 के औसत से 534 रन बनाए थे। इसमें पांच अर्धशतक शामिल थे। पहले संस्करण में दिल्ली चौथे स्थान पर रही थी। इस सूची में पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग तीसरे नंबर पर हैं। सहवाग ने 2012 में दिल्ली के लिए 16 मैचों में 33.00 के औसत से कुल 495 रन बनाए थे, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं। पंत आइपीएल के 11वें संस्करण में अब तक 31 छक्के लगा चुके हैं। पंत ने इस सीजन में 28, 47, 43, 85, 04, 04, 00, 79, 69, 18, 128, 61, 38 रनों की पारियां खेली हैं। उनकी इन तमाम पारियों के बावजूद दिल्ली की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

Related posts

IPL 2020: माइक हेसन को बनाया गया विराट की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का ऑपरेशन क्रिकेट डायरेक्टर

bharatkhabar

IND vs NED T20 World Cup: भारत ने नीदरलैंड को 56 रन से हराया, लगातर हासिल की दूसरी जीत

Rahul

Afghanistan Practice Match Cancel: वीजा में देरी के कारण रद्द हुआ अफगानिस्तान का अभ्यास मैच

Neetu Rajbhar