featured देश

Delhi Traffic police advisory: गणतंत्र दिवस परेड को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

FJ2VhI2aMAQ6 66 Delhi Traffic police advisory: गणतंत्र दिवस परेड को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

Delhi Traffic police advisory  || अगर आप 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस को कहीं घूमने फिरने की प्लानिंग बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। क्योंकि गणतंत्र दिवस परेड और सुरक्षा के मद्देनजर कई मार्गो एवं रूट में परिवर्तन होगा। ऐसे में लोगों को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसलिए दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस 2022 को देखते हुए 25 जनवरी और 26 जनवरी को लेकर ट्रेफिक एडवाइजरी जारी कर दी हैं। 

दिल्ली पुलिस ट्रेफिक एडवाइजरी के मुताबिक 26 जनवरी की परेड बुधवार को सुबह 10:20 पर शुरू होगी। जो विजय चौक से चलेगी और लाल किले के लिए आगे बढ़ेगी। ऐसे में राजपथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक मंगलवार यानी आज शाम 6:00 बजे के बाद आने वाली गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगा दी जाएगी। इसके अलावा रफी मार्ग, जनपद, मानसिंह रोड पर भी रात 11:00 बजे के बाद आवाजाही बंद हो जाएगी। 

इसके साथ दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से लोगों से अपील की गई है कि 26 जनवरी कल रात 2:00 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक गणतंत्र दिवस परेड के रास्ते से गुजरने से बचें। 

दिल्ली पुलिस ट्रैफिक एडवाइजरी
  • राजपथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक 25 जनवरी की शाम 6:00 से 26 जनवरी की परेड खत्म होने तक यातायात की नहीं होगी अनुमति।
  • 25 जनवरी रात 11:00 बजे से रफी मार्ग, जनपद, मानसिंह रोड पर आवाजाही बंद हो जाएगी। 
  • ‘सी’-हेक्सागन से इंडिया गेट तक 26 जनवरी को सुबह 2 बजे से परेड के तिलक मार्ग पार करने यातायात के लिए रहेगा बंद।
  • गणतंत्र दिवस की सुबह 4 बजे से तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और सुभाष मार्ग पर दोनों ओर से आवाजाही की  इजाजत होगी ।
इन सड़क मार्गों पर बस सेवाएं होगी बाधित 
  • पार्क स्ट्रीट/उद्यन मार्ग, आराम बाग रोड (पहाड़गंज), गोल चक्कर कमला मार्केट, दिल्ली सचिवालय (आईजी स्टेडियम), प्रगति मैदान (भैरों रोड), हनुमान मंदिर (यमुना बाजार) पर बसों की आवाजाही पर रोक रहेगी। साथ ही आईएसबीटी कश्मीरी गेट, आईएसबीटी सराय काले खां और तीस हजारी कोर्ट बंद रहेंगे।
  • गाजियाबाद से बसें शिवाजी स्टेडियम के लिए बाध्य होकर एनएच-24, रिंग रोड पर जाएंगी और भैरों रोड पर समाप्त होंगी।
  • एनएच-24 से चलने वाली बसों को रोड नंबर 56 पर राइट साइड मुड़ना होगा और आईएसबीटी आनंद विहार पर समाप्त करना होगा।

Related posts

राहुल-पंत की शतकीय पारी के बावजूद आखिरी टेस्ट मैच हारी टीम इंडिया

mahesh yadav

Petrol Diesel Rate Today: 4 दिन से नहीं बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें अपने शहर के रेट

Rahul

पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मिया तेज, 11 फरवरी को एक रैली को संबोधित करेंगे अमित शाह

Aman Sharma