featured Breaking News देश राज्य

राधे मां का स्वागत करने वाले SHO हुए लाइन हाजिर

sanjay sharma राधे मां का स्वागत करने वाले SHO हुए लाइन हाजिर

नई दिल्ली। दिल्ली के विवेक विहार थाने से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आने के बाद अब मामला काफी बढ़ गया है। यहां धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली राधे मां का एसएचओ की कुर्सी पर बैठना और थाने में सभी पुलिसकर्मियों का हाथ जोड़कर भजन करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। अब एसएचओ संचय शर्मा के अलावा 5 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

sanjay sharma राधे मां का स्वागत करने वाले SHO हुए लाइन हाजिर
sho line hazir

इस पूरे मामले की कमान शाहदरा डीसीपी को सौंप दी गई है। इस कार्रवाई से एसएचओ के अलावा पांच पुलिसकर्मियों की परेशानी काफी बढ़ गई है। आपको बता दें कि मुंबई में राधे मां के खिलाफ दो संगीन मामले दर्ज हैं। पहला मामला दहेज उत्पीड़न का है तथा दूसरा मामला धार्मिक भावनाओं को भड़काने का है। मुंबई की बात की जाए तो वहां पर राधे मां के साथ थाने में एक आरोप जैसा ही बरताव किया जाता है। सवाल उठाया जा रहा है कि दिल्ली के थाने में राधे मां के साथ बात कुछ और ही क्यों हो गई है ?

वही इस पूरे मामले की वीडियो वायरल हो गई है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। यह तस्वीर 28 तारीख नवरात्रे के दौरान अष्टमी की बताई जा रही है। तस्वीर सामने आने के बाद मामला बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके बाद एसएचओ संजय शर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। ऐसे में साफ तौर पर कहा जा सकता है कि जब थाने का मुखिया ही अपनी वर्दी का ख्याल ना कर अपनी कुर्सी पर किसी और को बैठा सकता है तो दूसरे पुलिकर्मियों का क्या हाल होगा। वही एसएचओ ने तो इस बारे में कुछ नहीं कहा लेकिन पता लगा है कि रामलीला में आई राधे मां के भक्तों की भीड़ ज्यादा जुट गई थी इसलिए एसएचओ राधे मां को थाने लेकर आ गए।

Related posts

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की हृदय संबंधी जटिलताओं के कारण ‘हालत गंभीर’

Rani Naqvi

बीएसएफ-पाक रेंजरों की लाहौर में बैठक, घुसपैठ पर हुई चर्चा

bharatkhabar

किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगीः मुख्यमंत्री

Saurabh