देश featured राज्य

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अरुण मारवाह को गिरफ्तार किया

delhi police

नई दिल्ली। हनी ट्रैप में फंसा वायुसेना का ग्रुप कैप्टन, आईएसआई की एजेंट से फोन पर करता था अश्लील बातें, फेसबुक पर दो लड़कियों के जरिए किया गया था ट्रैप। दिल्ली पुलिस ने आरोपी को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के लिए जासूसी करने और दस्तावेज मुहैया कराने के आरोप में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कैप्टन अरूण मारवाह को दिल्ली से गिरफ्तार किया। 6 महीने पहले अरूण से आईएसआईएस के एक ऐजेट ने लड़की बनकर बात की थी। इसके बाद दोनों में लगातार फोन के जरिए हा चैटिंग होने लगी। दोनों एक दूसरे से अश्लील बातें करते थे। लड़की के रूप में पूरी तरह अपने जाल में फंसाने के बाद आइएसआइ एजेंट ने उनसे कई गोपनीय दस्तावेज की मांग की।

delhi police
delhi police

बता दें कि उन्होंने कुछ गोपनीय दस्तावेज उसे मुहैया करा दिए। कुछ हफ्ते पहले एयरफोर्स के वरिष्ठ अधिकारी को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने आंतरिक जांच बैठा दी। जांच में मारवाह की जासूसी में संलिप्तता पाए जाने पर एयरफोर्स के वरिष्ठ अधिकारी ने दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से इसकी शिकायत की। पटनायक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल सेल को इसकी जांच सौंप दी। स्पेशल सेल ने बृहस्पतिवार सुबह मुकदमा दर्ज कर अरुण मारवाह को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही दोपहर बाद पटियाला हाउस कोर्ट स्थित मुख्य महानगर दंडाधिकारी दीपक सहरावत की अदालत में पेश कर उन्हें पांच दिन की रिमांड पर ले लिया।

वहीं स्पेशल सेल ने आरोपी का मोबाइल जब्त कर लिया है। स्पेशल सेल उनसे पूछताछ कर लड़की बनकर भेंट करने वाले आइएसआइ एजेंट व कौन-कौन से गोपनीय दस्तावेज उसे मुहैया कराए गए हैं, इस बारे में पता लगा रही है। अधिकारी वायुसेना मुख्यालय में तैनात था। बताया जा रहा है कि वायुसेना के केंद्रीय सुरक्षा एवं जांच दल ने एक नियमित जासूसी रोधी चौकसी के दौरान पाया कि अधिकारी अनधिकृत इलेक्ट्रानिक उपकरणों के जरिए अवांछित गतिविधियों में लिप्त था। सूत्रों के मुताबिक वायुसेना मुख्यालय में तैनात रहे ग्रुप कैप्टन को काउंटर इंटेलिजेंस विंग की ओर से करीब 10 दिनों तक की गई पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया। उसे पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है।

साथ ही यह पहला मौका नहीं है कि जब सेना को कोई अधिकारी जासूसी में गिरफ्तार हुआ है। इससे पहले भी कई अधिकारियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। साल 2015 में रंजीत केके नाम के एक एयरमैन को जासूसी के आरोप में गिऱफ्तार किया गया था। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI भारत में जासूसी करने के लिए हनीट्रैप का सहारा लेती रही है। हैरानी की बात तो यह है कि भारतीय जवान आसानी से पाकिस्तान के इस जाल में फंस जाते हैं।

Related posts

अपराधियों की धरपकड़ के लिए चम्बल के बीहड़ में चलाया गया सर्च अभियान

pratiyush chaubey

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर किसी से कोई समझौता नहीं- नीतीश कुमार

Pradeep sharma

गंगा में 70% तक गंदगी इन 10 शहरों के कारण, साल 2020 तक करेंगे स्वच्छ: गडकरी

lucknow bureua