featured देश

PM Modi Road Show: दिल्ली में पीएम मोदी के रोड शो को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

a48aaac4f4f416763a77af613d25d4991664501316960271 original PM Modi Road Show: दिल्ली में पीएम मोदी के रोड शो को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

PM Modi Road Show: दिल्ली में भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक आज यानी 16 जनवरी से शुरू हो रही है। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें :-

India vs New Zealand: 18 जनवरी से न्यूजीलैंड-भारत के बीच खेली जाएगी ODI और T20 सीरीज, यहां देखें पूरा शेड्यूल

इस दौरान पीएम मोदी रोड शो भी करेंगे। जानकारी के मुताबिक, रोड शो करीब तीन बजे शुरू होगा। इस रोड शो को लेकर राजधानी की कई सड़कों पर ट्रैफिक बंद रहेगा और कई सड़कों का ट्रैफिक भी डायवर्ट किया जाएगा।

WhatsApp Image 2023 01 16 at 8.03.54 AM 1 PM Modi Road Show: दिल्ली में पीएम मोदी के रोड शो को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी की जारी
दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी में उन सड़कों की सूची जारी की है, जिनपर ट्रैफिक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यह दोपहर ढ़ाई बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, कुछ सड़कों के पूरी तरह से बंद होने के कारण बाकी के सड़कों पर दवाब बढ़ेगा।

इन सड़कों पर ट्रैफिक बंद रहेगा (2.30 बजे से 5.00 बजे तक)

  • अशोका रोड
  • संसद मार्ग
  • टॉलस्टॉय रोड
  • रफी मार्ग
  • इम्तियाज खान मार्ग
  • जंतर मंतर रोड
  • बंगला साहिब लेन

इन रूट्स पर जाने से बचें

बाबा खड़क सिंह मार्ग, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, पार्क स्ट्रीट, मिंटो रोज, मंदिर मार्ग, पंचकुइयां रोड, बाराखम्भा रोड, टॉलस्टॉय रोड जनपथ, फिरोजशाह रोड, रफी मार्ग, रानी झांसी रोड, डीबीजी चेम्सफोर्ड रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, डीडीयू मार्ग, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग पर भारी ट्रैफिक रहेगा, तो इन रोड पर जाने से बचें।

WhatsApp Image 2023 01 16 at 8.03.54 AM PM Modi Road Show: दिल्ली में पीएम मोदी के रोड शो को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

कहां-कहां डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक ?

गोल डाक खाना, गुरुद्वारा रकाब गंज, विंडसर गोल चक्कर, रेल भवन, आउटर कनॉट सर्कल-संसद मार्ग जंक्शन, रायसीना रोड-जंतर मंतर रोड जंक्शन, जनपथ/टॉलस्टॉय रोड जंक्शन और टॉलस्टॉय रोड-कस्तूरबा गांधी मार्ग।

Related posts

27 सालों में कंगाल हो गया उत्तर प्रदेश : राहुल

bharatkhabar

जीएसटी परिषद दोहरे नियंत्रण के मुद्दे पर शुक्रवार को करेगी बैठक

Rahul srivastava

मायावती ने जल्द विधानसभा चुनाव कराने की चुनाव आयोग से की मांग

bharatkhabar