featured देश

दिल्ली पुलिस आयुक्त आलोक कुमार की विदाई, पटनायक संभालेंगे कार्यभार

aaaakk दिल्ली पुलिस आयुक्त आलोक कुमार की विदाई, पटनायक संभालेंगे कार्यभार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिसकर्मी 24 घंटे जनता की सेवा में लगे रहते हैं। भविष्य में भी उनसे यही उम्मीद की जानी चाहिए कि वह इसी तरह मेहनत से देश की सेवा करते रहेंगे। यह बात दिल्ली पुलिस के निवर्तमान आयुक्त आलोक कुमार ने अपने विदाई समारोह में कही। सोमवार नये दिल्ली पुलिस आयुक्त के नाम की घोषणा के बाद मंगलवार नई पुलिस लाइन में पूर्व आयुक्त आलोक कुमार वर्मा के विदाई समारोह का आयोजन किया गया था।

aaaakk दिल्ली पुलिस आयुक्त आलोक कुमार की विदाई, पटनायक संभालेंगे कार्यभार

मंगलवार सुबह आलोक कुमार वर्मा नई पुलिस लाइन पहुंचकर विदाई परेड की सलामी ली और अपने सहयोगियों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस की कमान संभालने वाले अफसर बेहतर हैं और वह दिल्ली पुलिस को आकाश की ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। अपने मातहतों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों को जनता की सेवा कर दिल्ली पुलिस की प्रतिष्ठा और सम्मान को आगे बढ़ाना है। पूर्व पुलिस आयुक्त ने दिल्ली पुलिस में अपने किए काम का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसमें से गृहमंत्रालय ने 14 हजार 676 पदों को स्वीकृति दिया है और पुलिसकर्मियों का नियमित पदोन्नति भी होगी।

विदाई परेड के बाद पूर्व आयुक्त पुलिस मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने आयुक्त कार्यकाल के दौरान बचे हुए अपने कुछ कामों को निपटाया। शाम करीब पांच बजे उन्होंने नये पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को कार्य भार सौंप दिया। उसके बाद पुलिसकर्मी उनकी कार में रस्सी बांधकर उन्हें पुलिस मुख्यालय से बाहर ले गये।

Related posts

बिहार में मॉब लिंचिंग: चोरी के आरोप में भीड़ ने तड़पाकर मार डाला

bharatkhabar

लखीमपुर खीरी हिंसा : क्राइम ब्रांच के सामने आज 11 बजे पेश हो सकते हैं आशीष मिश्रा

Neetu Rajbhar

Uttarakhand News: CM धामी ने यूपी के सीएम योगी से की शिष्टाचार भेंट, मुलाकात में इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Rahul