October 1, 2023 10:43 am
featured देश

Delhi News: दिल्ली में डिवाइडर पर सो रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, चार की मौत

road accident 1 Delhi News: दिल्ली में डिवाइडर पर सो रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, चार की मौत

Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में सीमापुरी इलाके में बड़ा सड़क हादसा हुआ। दरअसव, डिवाइडर पर सो रहे 6 लोगों को एक ट्रक ने कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं, पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई।

ये भी पढ़ें :-

Raju Srivastava Death: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन

जानकारी के मुताबिक, रात करीब 2 बजे एक अज्ञात ट्रक डीटीसी डिपो रेड लाइट को पार करते हुए डीएलएफ टी पाइंट की ओर जा रहा था। ड्राइवर ने लापरवाही से रोड डिवाइडर पर सो रहे छह लोगों को कुचल दिया। इनमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अस्पताल में अभी 2 लोग भर्ती हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

मृतकों की पहचान

  • 52 वर्षीय करीम
  • 25 वर्षीय छोटे खान
  • 38 वर्षीय शाह आलम
  • 45 वर्षीय राहुल

घायल

  • 16 वर्षीय मनीष
  • 30 वर्षीय प्रदीप

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सीमापुरी में डीटीसी डिपो रेडलाइट को पार करते हुए डीएलएफ टी-प्वाइंट की तरफ जा रहा था। देर रात 1:51 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क के डिवाइडर पर सो रहे छह लोगों को कुचल दिया। जिनमें से चार की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। घटना में शामिल वाहन का पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related posts

बेटियों के नाम पर होगी घर की नेम प्लेट, इस जिले में शुरू हुई पहल

Aditya Mishra

विधायक जी का रिपोर्ट कार्ड बतायेगा, पास होंगे या फेल

Aditya Mishra

MP: राहुल के सामने ही भिड़ गए दिग्विजय और ज्योतिरादित्य सिंधिया!

mahesh yadav