featured देश

Delhi Hospital Fire: दिल्ली के वैशाली कॉलोनी में शिशुओं के अस्पताल में लगी आग, 20 नवजातों को किया रेस्क्यू

FyJ0BIJaEAESzP7 Delhi Hospital Fire: दिल्ली के वैशाली कॉलोनी में शिशुओं के अस्पताल में लगी आग, 20 नवजातों को किया रेस्क्यू

Delhi Hospital Fire: दिल्ली की वैशाली कॉलोनी में नवजात शिशुओं के अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली है। इस आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 9 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

ये भी पढ़ें :-

बीएसएफ ने अमृतसर में पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, तस्करी की कोशिश नाकाम, नशीले पदार्थ बरामद

इस दौरान दमकल कर्मियों ने 20 नवजात शिशुओं को सुरक्षित रेस्क्यू किया है और पास के अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल में धुंआ निकलते देखा गया था, जिसके बाद हड़कंप मच गया। तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई। इसके बाद दमकल विभाग ने भी 9 दमकल की गाड़ियां मौके पर भेज दी।

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, अस्पताल के अंदर नवजातों की संख्या 20 बताई जा रही है, जिन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा है।

दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि हमें 1.35 बजे फोन आया कि अस्पताल में आग लग गई है। हमने पहले दमकल की गाड़ियां भेजीं। उन्होंने हमें बताया कि वहां 20 नवजात हैं और गली संकरी होने के कारण उन्हें परेशानी हो रही है।  हमने लगभग चार और फायर टेंडर भेजे। हम समय पर वहां पहुंच गए और आग बुझ गई। रेस्क्यू कर सभी बच्चों को अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया। कोई घायल नहीं हुआ। उनके पास फायर एनओसी नहीं थी, अस्पताल सिर्फ एक मंजिल का था। आगे की जांच की जाएगी।

Related posts

1 अगस्त से बदल जाएंगे टैक्स और बैंकिंग नियम, जानिए क्या होगा परिवर्तन

Aditya Mishra

Skin Care Tips: गर्मियों में खिलखिलाती त्वचा पाने के लिए ट्राई करें ये पांच चीजें

Neetu Rajbhar

चीनी सेना ने भारतीय सैनिकों को बनाया बंधन, मीडिया ने झूठ क्यों बोला?

Mamta Gautam