featured क्राइम अलर्ट देश

Delhi News: सिसोदिया के खिलाफ चलेगा भ्रष्टाचार का मुकदमा, केंद्र के फैसले पर बीजेपी नेताओं ने प्रतिक्रिया

delhi,annual income fees,child education,manish sisodia, delhi government

Delhi News: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ अब भ्रष्टाचार का मुकदमा चलेगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीबीआई को फीडबैक यूनिट को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी दी।

ये भी पढे़ं :-

Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, लाल निशान पर खुले सेंसेक्स और निफ्टी

आपको बता दें कि 8 फरवरी को सीबीआई ने गृह मंत्रालय से मनीष सिसोदिया के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की थी। मनीष सिसोदिया के खिलाफ मुकदमा चलाने के फैसले पर बीजेपी नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है।

दिल्ली बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि गृह मंत्रालय ने मनीष सिसोदिया की जांच के आदेश दिए है। सबूत मिल रहे हैं कि केजरीवाल और सिसोदिया ने विपक्ष की, अपनी पार्टी के नेताओं की, PAC के सदस्यों की, एक दूसरे के परिवार के लोगों की जासूसी करवाई। मिश्रा ने कहा, “सिसोदिया पर ये करप्शन का चौथा केस है। जल्दी ही सत्येंद्र जैन के साथ होंगे सिसोदिया।”

बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर आप सरकार और मनीष सिसोदिया पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, “गृह मंत्रालय ने जासूसी के मामले में मनीष सिसोदिया के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है. चीन के पास था गुब्बारा था और ‘आप’ ने करदाता के पैसे का इस्तेमाल किया और बिना मंजूरी के राजनीतिक जासूसी करने के लिए एफबीयू-अतिरिक्त-संवैधानिक निजी खुफिया एजेंसी बनाई।”

वहीं, इस पूरे मामले पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी प्रतिक्रिया दी है। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि अपने प्रतिद्वंद्वियों पर झूठे केस करना एक कमजोर और कायर इंसान की निशानी है। उन्होंने लिखा, “जैसे जैसे आम आदमी पार्टी बढ़ेगी, हम पर और भी बहुत केस किए जाएंगे।”

Related posts

यूपी के किसानों के लिए राहत भरी खबर! बाढ़ से खराब फसलों की भरपाई करेगी योगी सरकार

Neetu Rajbhar

ऑस्ट्रेलियाई ग्रुप का सदस्य बना भारत, जाने क्या होगा फायदा

Breaking News

सुप्रीम कोर्ट नहीं करेगी जजों के प्रेस कॉन्फ्रेंस संबंधी खबरों के प्रकाशन-प्रसारण पर रोक को लेकर सुनवाई

Rani Naqvi