Delhi News: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ अब भ्रष्टाचार का मुकदमा चलेगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीबीआई को फीडबैक यूनिट को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी दी।
ये भी पढे़ं :-
Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, लाल निशान पर खुले सेंसेक्स और निफ्टी
आपको बता दें कि 8 फरवरी को सीबीआई ने गृह मंत्रालय से मनीष सिसोदिया के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की थी। मनीष सिसोदिया के खिलाफ मुकदमा चलाने के फैसले पर बीजेपी नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है।
गृह मंत्रालय ने मनीष सिसोदिया की जाँच के आदेश दिए
सबूत मिल रहे हैं केजरीवाल और सिसोदिया ने विपक्ष की, अपनी पार्टी के नेताओं की , PAC के सदस्यों की , एक दूसरे के परिवार के लोगों की जासूसी करवाई
सिसोदिया पर ये करप्शन का चौथा केस है
जल्दी ही सत्येंद्र जैन के साथ होंगे सिसोदिया pic.twitter.com/jiAo1kTIRa
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 22, 2023
दिल्ली बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि गृह मंत्रालय ने मनीष सिसोदिया की जांच के आदेश दिए है। सबूत मिल रहे हैं कि केजरीवाल और सिसोदिया ने विपक्ष की, अपनी पार्टी के नेताओं की, PAC के सदस्यों की, एक दूसरे के परिवार के लोगों की जासूसी करवाई। मिश्रा ने कहा, “सिसोदिया पर ये करप्शन का चौथा केस है। जल्दी ही सत्येंद्र जैन के साथ होंगे सिसोदिया।”
MHA gives sanction to prosecute Manish Sisodia over anoop gate
China had balloon 🎈 &
AAP used tax payer money & created “Gestapo” FBU-extra-constitutional private intel agency to do political snooping without approval60% of FBU reports- political
Money spent without account pic.twitter.com/xPDrFlGBnx— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) February 22, 2023
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर आप सरकार और मनीष सिसोदिया पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, “गृह मंत्रालय ने जासूसी के मामले में मनीष सिसोदिया के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है. चीन के पास था गुब्बारा था और ‘आप’ ने करदाता के पैसे का इस्तेमाल किया और बिना मंजूरी के राजनीतिक जासूसी करने के लिए एफबीयू-अतिरिक्त-संवैधानिक निजी खुफिया एजेंसी बनाई।”
अपने प्रतिद्वंदियों पर झूठे केस करना एक कमज़ोर और कायर इंसान की निशानी है।
जैसे जैसे आम आदमी पार्टी बढ़ेगी, हम पर और भी बहुत केस किए जाएँगे। https://t.co/hu37UOytyt
— Manish Sisodia (@msisodia) February 22, 2023
वहीं, इस पूरे मामले पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी प्रतिक्रिया दी है। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि अपने प्रतिद्वंद्वियों पर झूठे केस करना एक कमजोर और कायर इंसान की निशानी है। उन्होंने लिखा, “जैसे जैसे आम आदमी पार्टी बढ़ेगी, हम पर और भी बहुत केस किए जाएंगे।”