featured देश राज्य

लगातार बारिश के कारण दिल्ली में गिरी इमारत, किसी के हताहत की कोई खबर नहीं

12 09 2021 12.. 22013553 लगातार बारिश के कारण दिल्ली में गिरी इमारत, किसी के हताहत की कोई खबर नहीं

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार कई दिनों से हो रही बारिश के कारण एक इमारत गिर गई। यह जानकारी दिल्ली दमकल विभाग द्वारा साझा की गई।  घटना की खबर सुनते ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ। उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे है।

दमकल विभाग अधिकारी ने ये कहा

दमकल विभाग के अधिकारी ने जानकारी को साझा करते हुए कहा कि दिल्ली में मलका गंज के पास घंटा घर सब्जी मंडी में रॉबिन सिनेमा के सामने तीन मंजिला रिहायशी इमारत ढह गई । उन्होंने बताया कि विभाग को इस बारे में जानकारी दोपहर 12 बजे मिली। जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की सात गाड़ियां बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंचीं।

किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं 

दिल्ली के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया की, दुर्घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। बचाव अभियान जारी है। दो लोगों को बचा लिया गया है। बाकी अपडेट की प्रतीक्षा है।

इमारत गिरने का क्या है कारण

दिल्ली में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में जलजमाव की खबर है।  दिल्ली के कुछ हिस्सों और आसपास के शहरों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राजधानी में 41.1 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि शनिवार को शहर में 94.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। 11 सितंबर, 2021 तक सात दिनों तक बारिश हो चुकी है और इस दौरान कुल 337.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।

Related posts

18 मई से लगने वाले चौथा लॉकडाउन पिछले लॉकडाउन से कितना होगा अलग, जानिए 20 लाख करोड़ की मदद का किसे होगा फायदा..

Mamta Gautam

भारत सरकार और व्हाट्एस के बीच बढ़ी तकरार, Whatsaap ने दायर किया केस

Saurabh

साइकिल चिन्ह पर सुप्रीम कोर्ट में रामगोपाल ने दायर की कैविएट

Rahul srivastava