featured देश

Delhi IAS Transfer: मनीष सिसोदिया के घर CBI रेड के बाद 12 IAS अधिकारियों का तबादला

ias transfer Delhi IAS Transfer: मनीष सिसोदिया के घर CBI रेड के बाद 12 IAS अधिकारियों का तबादला

Delhi IAS Transfer: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर सीबीआई की छापामारी के कुछ घंटों बाद ही 12 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। दिल्ली सरकार के सेवा विभाग की ओर से जारी ट्रांसफर आदेश के मुताबिक जिनका तबादला किया गया है, उनमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव उदित प्रकाश राय भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें :-

IND vs ZIM 2nd ODI Live Streaming: जानिए भारत-जिम्बाब्वे का दूसरा वनडे मैच कब, कहां और कैसे देखें

जानकारी के मुताबिक लेफ्टिनेंट गवर्नर विनय कुमार सक्सेना ने भ्रष्टाचार के मामले में आईएएस उदित प्रकाश राय के खिलाफ कार्रवाई के लिए हाल ही में गृह मंत्रालय को सिफारिश की थी। वहीं, घटनाक्रम से वाकिफ एक अधिकारी ने बताया कि फेरबदल मनीष सिसोदिया के घर छापेमारी से जुड़ा हुआ नहीं है।

इन अधिकारियों का तबादला
ट्रांसफर किए गए आईएएस अफसरों में उदित प्रकाश राय के अलावा जितेंद्र नारायण, विवेक पांडेय, गरिमा गुप्ता और अनिल कुमार सिंह जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। शुरबीर सिंह, आशीष एम. मोर, विजेंद्र सिंह रावत, कृष्ण कुमार, कल्याण सहाय मीणा, सोनल स्वरूप और हेमंत कुमार शामिल हैं।

स्थानांतरित और तैनात अधिकारियों में 2007 बैच के आईएएस अधिकारी विजेंद्र सिंह रावत स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के नए विशेष सचिव के रूप में राय का स्थान लेंगे। वह निदेशक (योजना) का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। जितेंद्र नारायण को दिल्ली वित्त निगम का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

वर्तमान में सचिव प्रशासनिक सुधार के रूप में तैनात आईएएस अधिकारी विवेक पांडे को सचिव (आईटी) के रूप में नियुक्त किया गया है और उन्हें एमडी और निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आदेश के अनुसार, सोनल स्वरूप, जो वर्तमान में दिल्ली नगर निगम में अतिरिक्त आयुक्त के रूप में तैनात हैं, को एलजी के विशेष सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।

Related posts

जौलीग्रांट एयरपोर्ट वेंकैया नायडू का स्वागत करने पहुंचे सीएम रावत और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल

Rani Naqvi

कश्मीर समस्या का समाधान सिर्फ राजनीतिक रूप से संभव : उमर

bharatkhabar

सीएम रावत ने की बैठक उत्तराखंड के कई मुद्दे पर की चर्चा..

Mamta Gautam