देश भारत खबर विशेष राजस्थान राज्य

दिल्ली एनसीआर में भी हफ्ते की देरी से आएगा मानसून, राजस्थान में बढ़ा पारा

hot summer weather garmi2 दिल्ली एनसीआर में भी हफ्ते की देरी से आएगा मानसून, राजस्थान में बढ़ा पारा

संवाददाता, नई दिल्ली। गर्मी के प्रकोप से राहत के इंतजार में राह देख रहे दिल्ली वासियों के लिए आलस भरी खबर है, मौसम विभाग ने जारी चेतावनी में बताया है कि मानसू एक हफ्ते की देरी पहुंचेगा और ऐसे में अभी और इंतजार करना पड़ेगा।
हालांकि शहर में बारिश के सामान्य रहने का अनुमान है, निजी फोरकास्टर स्काइमेट के निदेशक महेश पलावत ने कहा, “आमतौर पर दिल्ली में मानसून 29 जून तक आता है. हालांकि, इस बार मानसून के आने में एक सप्ताह तक की देरी होने की उम्मीद है।”
लू ने राजस्थान को किया और भी गर्म
राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट के बावजूद लू चलने से भीषण गर्मी है। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि कोटा में अधिकतम तापमान 46.9 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 46.5, बाड़मेर में 45.3, बीकानेर में 45.2, जयपुर में 45, अजमेर—श्रीगंगानगर में 44.7—44.7, जैसलमेर—जोधपुर में 44.6—44.6, डबोक में 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं राज्य के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस से लेकर 33.1 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

Related posts

सवर्णों को दिए गए 10 फीसदी आरक्षण का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

mahesh yadav

इन राज्यों में ‘आंधी बारिश’ का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

mohini kushwaha

चांद पर सबसे पहले कदम रखने वाले दो यान दशकों बाद हुए एक..

Rozy Ali