featured देश राज्य

मोहल्ला क्लीनिक को लेकर आप और एलजी एक बार फिर आमने-सामने

arvind kejriwal and anil baijal

नई दिल्ली। एलजी और दिल्ली की केजरीवाल सरकार के बीच फिर से जंग शुरू हो गई है। इस बार दोनों के बीच जंग की वजह मोहल्ला क्लीनिक है। जिसकी वजह से आप के 45 विधायक एलजी हाउस पर डेरा डाल कर बैठ गए हैं और मोहल्ला क्लीनिक की फाइल मंजूर करने की मांग कर रहे हैं। एलजी अनिल बैजल पर केजरीवाल ने क्लीनिक की फाइल रोकने का आरोप लगाया है।

arvind kejriwal and anil baijal
arvind kejriwal and anil baijal

बता दें कि अलका लांबा समेत आप के 45 विधायक चांदनी चौक से एलजी हाउस पहुंचे विधायकों का कहना है कि हम मोहल्ला क्लीनिक की फाइल पास कराकर ही जाएंगे। मोहल्ला क्लीनिक की फाइल को लेकर विधायकों का कहना है कि पिछले 2 साल से इसकी फाइल रूकी हुई है। जिस पर एलजी का कहना है कि हम सिर्फ 7 महीने का ही जवाब दें सकते हैं। विधयकों का कहना है कि हम भी 7 महीने का ही जवाब मांगने आए हैं। विधायकों ने कहा कि हम दिल्ली की जनता की लड़ाई को लड़ रहे हैं। एलजी साहब ने बाहर पुलिस फोर्स बुला ली है, हम तो सिर्फ मोहल्ला क्लिनिक की मांग लेकर आए हैं।

वहीं केजरीवाल ने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि जनतंत्र बातचीत से चलता है। उसे पुलिस द्वारा नहीं चलाया जाता। उपराज्यपाल निवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात राजधानी में जगह-जगह बने मोहल्ला क्लीनिक में हो रही देरी को लेकर आप के विधायक एलजी हाउस पहुंचे थे। विधयकों ने राज्यपाल से जवाब मांगते हुए कहा कि उन्होंने अभी तक क्लीनिक की फाइल क्यों रखी हुई है। जिस पर राज्यपाल ने कहा कि उनके पास इससे संबंधित कोई फाइल नहीं है जिसपर आप विधायक भड़क गए और राज्यपाल बैठक छोड़कर वहां से चले गए।

Related posts

“शोले” के सूरमा भोपाली नही रहे..

Mamta Gautam

Haldwani News: बंशीधर भगत पहुंचे ओखलकांडा, कोरोना के खिलाफ जंग का लिया जायजा

Nitin Gupta

केरल के बहुचर्चित लव जिहाद मामले सुप्रीम कोर्ट ने पलटा हाईकोर्ट का फैसला

Rani Naqvi