featured देश

एमसीडी चुनाव : कौन बनेगा दिल्ली का किंग…कमल, झाड़ू या फिर पंजा?

mcd fichar 6 एमसीडी चुनाव : कौन बनेगा दिल्ली का किंग...कमल, झाड़ू या फिर पंजा?

नई दिल्ली। दिल्ली का किंग कौन बनेगा इसकी उल्टी गिनती सुबह 7 बजे शुरु हो चुकी है। लिहाजा दोपहर तक इन चुनावों की तस्वीर पूरी तरह से साफ हो जाएगी। ये चुनाव भाजपा, कांग्रेस और आप के लिए कई मायनों में खास है क्योंकि सभी की साख चुनावों के नतीजों पर टिकी है। 270 वार्डों पर हुए इन चुनावों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 35 मतगणना केन्द्र बनाये हैं जिनमें दक्षिणी निगम के 104 वार्डों के लिए 13 मतगणना केन्द्र, उत्तरी निगम के 103 वार्डों के लिए 16 केन्द्र और पूर्वी दिल्ली के 63 वार्डों के वोटों की गिनती के लिए 6 केंद्र बनाए गए हैं।

mcd fichar 6 एमसीडी चुनाव : कौन बनेगा दिल्ली का किंग...कमल, झाड़ू या फिर पंजा?

कड़ी सुरक्षा के बीच काउंटिंग जारी:-

इस संबंध में राज्य चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने कहा कि मतगणना सुबह सात बजे से शुरू होगी। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने बताया कि सीलबंद ईवीएम मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के साथ रखी गई हैं। इसके साथ ही काउंटिंग स्थलों पर चुनाव अधिकारी और कर्मचारी पर्याप्त मात्रा में मौजूद रहेंगे।

MCD COUNTING एमसीडी चुनाव : कौन बनेगा दिल्ली का किंग...कमल, झाड़ू या फिर पंजा?

इस बार हुआ 53 फीसदी मतदान:-

23 अप्रैल को एमसीडी चुनाव हुए थे जिसमें 53.58 प्रतिशत मतदान हुआ था जो कि साल 2012 के चुनाव में हुए मतदान से थोड़ा ज्यादा रहा। मतदान का प्रतिशत सबसे ज्‍यादा पूर्वी दिल्‍ली नगर निगम में रहा, जहां 55 फीसदी वोट पड़े। इसके बाद उत्‍तरी दिल्‍ली नगर निगम में 54, जबकि दक्षिणी दिल्‍ली नगर निगम में 50 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। दिल्ली के 1.32 करोड़ मतदाताओं में से 71,39,994 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसमें सर्वाधिक मतदान दक्षिणी दिल्ली में रहा। इस क्षेत्र के 26,87,685 मतदाताओं ने वोट डाला जबकि उत्तरी दिल्ली निगम में 26,80,011 और पूर्वी निगम में 17,72,298 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

mcd fichar 1 एमसीडी चुनाव : कौन बनेगा दिल्ली का किंग...कमल, झाड़ू या फिर पंजा?

दांव पर लगी है 2537 उम्मीदवारों की किस्मत:-

एमसीडी चुनाव में 270 वार्डों पर 2537 उम्मीदवारों की किस्तम दांव पर लगी है। जिनमें से सबसे ज्यादा 1004 प्रत्याशी नॉर्थ एमसीडी में है। इसके बाद साउथ एमसीडी में 985 और ईस्ट एमसीडी में 548 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Shipra एमसीडी चुनाव : कौन बनेगा दिल्ली का किंग...कमल, झाड़ू या फिर पंजा? (शिप्रा सक्सेना)

Related posts

पैरो में सूजन और दर्द की शिकायत के बाद ट्रेजेडी किंग अस्पताल में भर्ती

shipra saxena

मध्य प्रदेश: पिकनिक पर गए 10 लोग झरने में पानी के तेज बहाव में बहे

rituraj

नोटबंदी पर ममता ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, बताया ‘काली राजनीति’

Rahul srivastava