Breaking News featured देश

केजरीवाल को झटकाः डीडीसीए मानहानि केस मे कोर्ट ने खारिज की अर्जी

kejriwal jaitley केजरीवाल को झटकाः डीडीसीए मानहानि केस मे कोर्ट ने खारिज की अर्जी

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की डीडीसीए मानहानि केस के मामले में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और उनके परिवार के बैंक खातों की जांच की मांग को खारिज कर दिया है।

kejriwal jaitley केजरीवाल को झटकाः डीडीसीए मानहानि केस मे कोर्ट ने खारिज की अर्जी

केजरीवाल ने अर्जी में मांग की थी कि जेटली के 1999-2000 से लेकर 2014-15 तक के सभी बैंक खातों की कॉपी दी जाए। अपनी अर्जी में केजरीवाल ने कहा था कि जेटली के सीधे या परोक्ष रूप से जहां भी हिस्सेदारी हो, उन कंपनियों या फर्मों के 1999-2000 से 2014-15 के बीच के खातों की जांच हो। इन खातों की जांच में जेटली के अलावा उनके परिवार का नाम भी शामिल था।

delhi high court केजरीवाल को झटकाः डीडीसीए मानहानि केस मे कोर्ट ने खारिज की अर्जी

बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ सिविल और आपराधिक मानहानि का केस दायर कर रखा है। जेटली ने इन नेताओं पर राजनीतिक लाभ के लिए झूठे आरोप लगाकर छवि खराब करने की कोशिश का आरोप लगाया है। हालांकि 6 दिसंबर को केजरीवाल के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि के मामले में केजरीवाल को व्यक्तिगत पेशी से छूट दे दी थी लेकिन हाईकोर्ट ने केजरीवाल से कहा था कि वो ट्रायल कोर्ट में एक हलफनामा दें कि उनकी अनुपस्थिति में कोर्ट को अपनी प्रक्रिया आगे बढ़ाने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी।

इसके साथ ही कोर्ट ने कहा था कि अगर ट्रायल कोर्ट को लगेगा कि आपकी वजह से अनावश्यक विलंब हो रहा है तो हाईकोर्ट अपने आदेश में सुधार करेगी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी केजरीवाल की उस दलील को खारिज कर दिया था कि उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि के मामले पर स्टे लगाया जाए।

Related posts

Hathras Gangrape: आज फिर पीड़िता के परिवार से मिलने की कोशिश में राहुल गांधी

Aditya Gupta

Bilkis Bano Case: बिलकिस बानो मामला में दोषियों की रिहाई के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

Rahul

केरल के सीएम ने दी राज्य में होम्योपैथिक प्रोफ़ाइलेक्टिक दवाओं को वितरित करने की अनुमति 

Shubham Gupta