नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने उस स्कूल शिक्षक के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है, जिनकी बीते दिनों दो छात्रों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। दिल्ली सरकार ने दिवंगत शिक्षक के परिवार को सहायता राशि देने की घोषणा मंगलवार को की।
छात्रों के हमले में बुरी तरह घायल मुकेश कुमार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन पर सोमवार को हमला हुआ था। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट में कहा, परिवार के दुख की भरपाई कोई नहीं कर सकता। सरकार तात्कालिक आर्थिक सहायता के रूप में उन्हें एक करोड़ रुपये देगी। हमारी सरकार शिक्षकों का सम्मान करती है और मानती है कि किसी शिक्षक का योगदान भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना सीमा पर किसी सैनिक की सेवा का है।
शिक्षक मुकेश कुमार के परिवार को पहुंची क्षति की भरपाई नहीं हो सकती। परिवार को तुरंत आर्थिक मदद के लिए सरकार 1 करोड़ की राशि देगी।
— Manish Sisodia (@msisodia) September 27, 2016
हमारी सरकार शिक्षकों का सम्मान करती है और मानती है कि शिक्षक का योगदान भी सीमा पर खड़े सिपाही जैसा ही महान है।
— Manish Sisodia (@msisodia) September 27, 2016
मुकेश कुमार नांगलोई में एक सरकारी विद्यालय के शिक्षक थे। उन्हें सोमवार को आठवीं कक्षा के दो छात्रों ने अपने सहपाठियों के सामने ही चाकू मार दिया था। बताया जाता है कि उपस्थिति कम रहने के दंडस्वरूप उन्हें निष्कासित कर दिया था।