featured देश भारत खबर विशेष

Video: दिल्ली में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन, जानिए क्या-क्या रहेगा खुला?

lockdown in delhi Video: दिल्ली में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन, जानिए क्या-क्या रहेगा खुला?

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकारें कड़े निर्णय लेने से नहीं चूक रही। इसी क्रम में दिल्ली में एक बार फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है। एक सप्ताह के लिए दिल्ली को बंद रखने का फैसला किया गया है। जो आज रात से लागू होगा।

बता दें सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल के साथ मंत्रणा के बाद फैसला लिया है। जिसके तहत सिर्फ जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। इसका ऐलान सीएम केजरीवाल कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेस करके कर सकते हैं।

क्या रहेंगी पाबंदियां ?

दिल्ली में 26 अप्रैल तक कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है, जो वीकेंड कर्फ्यू की तरह होगा। बता दें इसमें बेवजह बाहर निकलने पर मनाही होगी, लेकिन जरूरी सेवाएं चालू रहेंगी।

जानिए क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा

मॉल, स्पा, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम, पार्क बंद रहेंगे। वहीं रेस्तरां में जाकर खाने पर पाबंदी होगी हालांकि होम डिलिवरी या टेकअवे की इजाजत रहेगी। अस्पताल, सरकारी कर्मचारी, पुलिस, जिलाधिकारी, बिजली, पानी, सफाई से जुड़े लोगों को इसमें छूट मिलेगी। वहीं अगर किसी को अस्पताल जाना है तो उन्हें बाहर जाने की छूट होगी।

दिल्ली में कोरोना से हाहाकार

ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 25,462 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 161 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद राजधानी में 12,121 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 8,53,460 पहुंच गई है। वहीं 74,941 लोग फिलहाल पॉजिटिव हैं।

सरकार की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में फिलहाल 18,130 बेड हैं। जिनमें से 15,104 भर गए हैं, जबकि 3026 बेड्स खाली हैं। वहीं बात अगर ICU बेड्स की करें तो 4206 में से सिर्फ 101 ICU बेड्स ही खाली हैं।

Related posts

दिल्ली के तीन जेलों में कोरोना विस्फोट, 66 कैदियों और 48 जेल पॉजिटिव

Rahul

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे यूक्रेन बॉर्डर, भारतीय छात्रों से की मुलाकात

Neetu Rajbhar

कोरोना की दूसरी लहर के बीच RPI ने सीएम योगी से की तीन मांगें

Shailendra Singh