featured देश

केजरीवाल के शासन काल में हो रहे हैं कई कार्य गैरकानूनीः नजीब जंग

kejriwal 1 केजरीवाल के शासन काल में हो रहे हैं कई कार्य गैरकानूनीः नजीब जंग

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार्यवाही पर निशाना साधते हुए पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग ने कहा है कि केजरीवाल सरकार में कई सारे कार्य गैरकानूनी ढंग से किए जा रहे हैं, इसके साथ ही जंग ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से कभी भी उनपर केजरीवाल के खिलाफ या उनके किसी भी कार्य में गतिरोध पैदा करने के लिए दबाव नहीं डाला गया। आपको बता दें कि केजरीवाल ने जंग के पूरे कार्यकाल के दौरान उनपर केंद्र सरकार के इशारे पर कार्य करने का आरोप लगाया था।

kejriwal 1 केजरीवाल के शासन काल में हो रहे हैं कई कार्य गैरकानूनीः नजीब जंग

एक कार्यक्रम के दौरान नजीब जंग ने कहा कि केजरीवाल एक अनुभवहीन व्यक्ति हैं जो बिना किसी विचार के जल्दबाजी में फैसले ले लेते हैं, उन्हें कुछ भी कर दिखाने की जल्दी रहती है। नजीब जंग ने कहा, ‘यह (उपराज्यपाल) मेरे जीवन का एक रोचक चरण था जो अब गुजर चुका है.’ जब जंग से यह पूछा गया कि आखिर दिल्ली सरकार से उनका इतना टकराव वाला और कटु रिश्ता क्यों रहा, तो उन्होंने इसके लिए केजरीवाल पर ही आरोप लगाते हुए कहा, ‘मैं समझता हूं कि केजरीवाल में जो उम्र का एक उत्साह है, शायद कुछ अनुभवहीनता और जबर्दस्त बहुमत से मिला रवैया इसकी वजह है।

Related posts

पति ने अपने गुर्गों से करवाया पत्नी पर जानलेवा हमला, पत्नी मानने से किया इनकार

Rani Naqvi

बिट्टू सरपंच के साथ बादल की तश्वीर ट्वीट कर फंसे कैप्टन अमरिन्दर सिंह

Trinath Mishra

सारे दल मिलकर भी नहीं रोक पाएंगे भाजपा की विजय- साक्षी महराज

Aditya Mishra