featured यूपी

दिल्ली वालों को अब घर बैठे मिलेगी शराब, ऐप और वेबसाइट से करें ऑर्डर

दिल्ली वालों को अब घर बैठे मिलेगी शराब, ऐप और वेबसाइट से करें ऑर्डर

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में रहने वालों के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली वालों को अब घर बैठे शराब मिलेगी। आबकारी विभाग के नए नियमों में बदलाव करते हुए शराब की होम डिलिवरी को मंजूरी मिल गई है।

होम डिलिवरी करने की परमिशन सिर्फ उन्हीं दुकानदारों के पास होगी जिनके पास L-13 का लाइसेंस होगा। इसके अलावा डिलिवरी सिर्फ घरों पर ही दी जायेगी। किसी ऑफिस, हॉस्टल या किसी समाजिक संस्थान में नहीं दी जायेगी।

बता दें कि पिछले महीने लॉकडॉउन की घोषणा होते ही ठेकों के बाहर भीड़ जुट गई थी। 31 मई के बाद थोड़ी रियायत दी गई है, लेकिन शराब की दुकाने खुलने की इजाजत अभी नहीं मिली है। माना जा रहा है कि शराब की होम डिलिवरी की डिमांड खूब है। इससे पहले कई राज्यों में भी ऐसा प्रयोग किया गया है। कुछ जगहों पर तो ऐसी अफरा-तफरी मची कि ऐप व वेबसाइट क्रैश हो गई।

delhil-liquor-news

बदले गए ये नियम-

केवल L-13 लाइसेंस वाले ही कर सकेंगे होम डिलिवरी

भारतीय और विदेशी शराब की होगी होम डिलिवरी

मोबाइल ऐप या वेब पोर्टल पर बुक होगा ऑर्डर

सिर्फ घरों पर ही की जायेगी डिलिवरी

कार्यालय, छात्रावास, अन्य संस्थान में नहीं होगी डिलिवरी

होटल्स से जुड़े रेस्तरां, क्लव और बार खुली जगहों पर सर्व कर सकेंगे शराब

गौरतलब है कि दिल्ली में शराब की डिलिवरी पहले से ही पूरी तरह से बैन नहीं थी। अभी तक नियम था कि L-13 लाइसेंस वाली दुकाने घरों तक शराब पहुंचा सकती थी। इसके लिए उन्हें बकायदा ईमेल या फैक्स किया जाये।

पिछले साल ठेकों के बाहर लगी भीड़ को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने भी सभी राज्यों को होम डिलिवरी पर विचार करने का सुझाव दिया था।

दिल्ली कोई पहला राज्य नहीं है जहां शराब की होम डिलिवरी करने की इजाजत दी गई है। इससे पहले छत्तीसगढ़ की सरकार ने लॉकडाउन के दौरान होम डिलिवरी करने की इजाजत दी थी। राज्य में 10 मई को शराब की होम डिलिवरी करने की शुरूआत हुई थी।

Related posts

HC के फैसले को चुनौती देने सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं महाराष्ट्र सरकार

pratiyush chaubey

सीएम योगी का बड़ा फैसला, 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे कक्षा आठ तक के स्कूल

Aditya Mishra

दिनेश शर्मा बोले: अबकी बार रायबरेली और अमेठी से साफ हो जाएगा कांग्रेस का सूपड़ा

bharatkhabar