Breaking News featured देश

भाई दूज के दिन महिलाओं को तोहफा, डीटीसी बस कराएगी मुफ्त सफर

bus भाई दूज के दिन महिलाओं को तोहफा, डीटीसी बस कराएगी मुफ्त सफर

नई दिल्ली।दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) मंगलवार को भाई दूज के अवसर पर महिलाओं को मुफ्त सवारी की सुविधा प्रदान की है। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में डीटीसी की वातानुकूलित एवं गैर-वातानुकूलित बसों में यह सुविधा मिलेगी।

bus

 

सोमवार को जारी एक बयान के अनुसार, दिल्ली एवं एनसीआर से बाहर जाने वाली अंतर-राज्यीय बसों में हालांकि यह सुविधा नहीं मिलेगी। इसके साथ ही कहा गया कि भाई दूज के दिन काफी भीड़-भाड़ रहने की संभावना है। इसलिए अतिरिक्त भीड़ को संभालने के लिए डीटीसी ने अतिरिक्त बसें सड़क पर उतारने का फैसला किया है, ताकि यात्रियों को आसानी से और समय पर बसें मिल सकें। खबर के अनुसार डिपो प्रबंधकों को भी बसों के समय से संचालन का निर्देश दिया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में यातायात सलाहकारों की भी तैनाती की जाएगी।

दिल्ली के परिवहन मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि महिलाओं और लड़कियों को अपने परिजनों से मिलने के लिए आने-जाने में सहूलियत हो, इसके मद्देनजर बसों में पूरे दिन उनका सफर मुफ्त में करने की अनुमति देने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बारे में सभी औपचारिकतायें पूरी कर ली गयी हैं और संबंधित अधिकारियों को इस निर्णय को लागू करने के आदेश दे दिए गये हैं।

Related posts

Drugs Case: प्रोड्यूसर इम्तियाज खत्री के घर-ऑफिस, में एनसीबी की छापेमारी

Kalpana Chauhan

कानपुर: इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर छापेमारी पूरी, 150 करोड़ से अधिक मिला कैश, हिरासत में बेटा

Saurabh

Live: आजादी के लिए हम उन अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों के ऋणी हैं

piyush shukla