featured देश

दिल्ली सरकार ने किए बाहर वालों के लिए अस्पतालों के दरवाज़े बंद,  सिर्फ दिल्लीवासियों का होगा इलाज

अरविंद केजरीवाल ने बाढ़ से प्रभावित केरल के लिए 10 करोड़ रुपये की सहायता का किया ऐलान

दिल्ली में कोरोना के मरीज दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं इसी के बीच दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली के ही मरीजों का इलाज किराया जाएगा।

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के मरीज दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं इसी के बीच दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली के ही मरीजों का इलाज किराया जाएगा। वहीं जो अस्पताल केंद्र सरकार के अंदर आते हैं उन अस्पतालों में सभा का इलाज हो सकेगा। दिल्ली सीएम केजरीवाल ने इसकी जानकारी प्रेस कांफ्रेंस के जरिए दी। वहीं उन्होंने कहा कि इसी के साथ बाहर से आने वाले लोगों के लिए दिल्ली के सभी बोर्डर को खोल दिया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि ये फैसला दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मरीजों के चलते लिया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि जून के आखिरी महीने तक दिल्ली में 15 हजार बैड की जरूरत पड़ेगी। जबकि हमारे पास सिर्फ 10 हजार बैड हैं। ऐसे में सबके लिए अस्पताल नहीं खोले जा सकते।

वहीं अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मार्च महीने तक दिल्ली में सभी के लिए खुले रहेंगे पूरे देश के लोग दिल्ली में इलाज करा रहे 60 से 70 फीसदी लोग दिल्ली से बाहर के थे जिनका इलाज दिल्ली के अस्पताल में चल रहा था। लेकिन अब जब दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं तो ऐसा करना संभव नहीं है सभी जगह के लोगों का इलाज दिल्ली के अस्पतालों में किया जाए। केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली के अस्पताल बाहर वालों के लिए खोल दिए गए तो दिल्ली में रहने वालों का क्या होगा। इस लिए हमने इस बारे में दिल्ली के लोगों का सुझाव मांगा तो उनका भी यही कहना है कि जब तक देश में कोरोना का कहर है तब तक दिल्ली में सिर्फ दिल्लीवासियों का ही इलाज हो। कमेटी ने कहा कि अगर बाहर वालों के लिए दिल्ली के अस्पताल खोल दिए गए तो 3 दिन में सारे बैड भर जाएंगे। हमें पहले ही 15 हजार बैड की जरूरत पड़ेगी।

बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सोमवार से दिल्ली में धार्मिक स्थल, रेस्टॉरेन्ट और शॉपिंग मॉल खुल रहे हैं। केंद्र सरकार ने जिन एहतियात को बरतने की सलह दी है उसका पालन किया जाए। वहीं दिल्ली में अभी होटल और शादीघर बंद रहेंगे। क्योंकि दिल्ली में जितनी तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उनको देखते हुए बारतघरों को हॉस्पिटल से जोड़ा जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि में बुजुर्गों से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि बुजुर्ग घर में ही रहे उनको ये सोचना चाहिए कि उनके लिए अभी भी लॉकडाउन लगा हुआ है।

https://www.bharatkhabar.com/head-constable-commits-suicide-in-police-post/

बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा 27 हजार के पार हो गया हैं। शनिवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में यहां 1320 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27654 हो गई जबकि पिछले 24 घंटों में 349 मरीज़ ठीक हुए हैं। ठीक होने वालों का आंकड़ा 10,664 हो गया है। पिछले चौबीस घंटों में दिल्ली में कोई मौत नहीं हुई लेकिन 25 मई से 5 जून के बीच 53 मौतों की लेट रिपोर्टिंग हुई जिसके बाद अब कुल मौत का आंकड़ा 708 से बढ़कर 761 हो गया है।

Related posts

देश के अगले मुख्य निर्वाचन आयुक्त होंगे सुनील अरोड़ा, ओपी रावत की लेंगे जगह

mahesh yadav

पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर रोड शो

Rani Naqvi

सावन का महीना शुरू, भोले को व्रत रख कर करें खुश पाएं वरदान

mohini kushwaha