featured देश

कपिल ने किया खुलासा, सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल को दिए 2 करोड़ रुपये

kapil mishra 1 कपिल ने किया खुलासा, सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल को दिए 2 करोड़ रुपये

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार से बागी हुए कपिल मिश्रा ने राजघाट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि आप पार्टी उनकी पार्टी है। कड़े संघर्ष के बाद उन्होंने पार्टी को खड़ा किया है। कोई भी शख्स उन्हें पार्टी से बाहर नहीं निकाल सकता है। राजघाट पर टैंकर घोटाले का खुलासा करते हुए कपिल ने कहा कि उन्होंने मंत्री पद की शपथ लेते ही केजरीवाल को इस घोटाले की रिपोर्ट सौंपी थी लेकिन सीएम ने उस पर कार्रवाई नहीं की।

kapil mishra 1 कपिल ने किया खुलासा, सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल को दिए 2 करोड़ रुपये

क्या-क्या बोले कपिल

-मिश्रा ने कहा, कल तक कह रहे थे कि EVM के कारण चुनाव हारे, मेरे ACB को चिट्ठी लिखते ही पानी का मुद्दा कहां से आ गया।

-कपिल ने कहा, ऐसी क्या जरूरत आन पड़ी कि सत्येंद्र जैन के भ्रष्टाचार को छिपाया गया

-प्रेस कॉन्फ्रेंस में कपिल ने कहा कि उनका काम सिर्फ सच का साथ देना है, बाकि का काम कानून अपने हिसाब से करेगा।

-कपिल ने कहा, मैंने सत्येंद्र जैन को केजरीवाल को 2 करोड़ रुपये देते हुए देखा है। मैं खुद इसका गवाह हूं और आगे भी इस मामले पर बयान दूंगा।

-कपिल ने कहा, एंटी करप्शन ब्यूरो का टाइम मांगने के कारण मुझे पार्टी में पद से हटाया गया है।

-कपिल ने कहा, वो बापू की समाधि पर खड़े होकर ये बात कह रहे हैं कि वो प्राण दे सकते हैं लेकिन सच का साथ जरूर देंगे।

-पार्टी क अंदर जो गंदगी हो गई है वो उसी को पार्टी के अंदर रहकर साफ करेंगे।

-यह भरोसा था कि एक आदमी है जो ईमानदार है, वह थे केजरीवाल।

-कपिल ने कहा कि उन पर अब तक किसी तरह का ना तो भ्रष्टाचार का आरोप लगा है और ना किसी अपने को मदद पहुंचाने का…

उपराज्यपाल को सौंपी रिपोर्ट

कपिल मिश्रा ने कहा कि वे दिल्ली के उपराज्यपाल से मिलकर इस मामले की रिपोर्ट दे चुके हैं। वे अपने आरोपों पर कायम हैं। अपने आरोपों के समर्थन में किसी भी जांच एजेंसी के सामने पेश होने को तैयार हैं। उधर, मनीष सिसोदिया ने इस मामले पर कहा कि कपिल मिश्रा ने जो आरोप लगाये हैं वे जवाब देने लायक नहीं हैं। ऐसे उल-जलूल आरोपों का क्या जवाब दिया जाए?

प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले एलजी से मुलाकात

राजघाट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने से पहले कपिल मिश्रा ने दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की। बैजल से मुलाकात के दौरान कपिल मिश्रा एक फाइल लेकर पहुंचे थे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फाइल में टैंकर घोटाले से जुड़े दस्तावेज हो सकते हैं।

 

Related posts

कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय हॉकी टीम की घोषणा, जानिए किसको मिला मौका और कौन हुआ टीम से बाहर

Rahul

गोवा : 2022 की चुनावी तैयारियों का जायजा लेने पहुंचेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

Neetu Rajbhar

बोर्ड परीक्षाएं रद्द होने से मेधावी परेशान, जानिए छात्रों के मन में क्‍या है संशय

Shailendra Singh