देश

दिल्ली: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज से “रेड लाईट ऑन गाडी ऑफ” अभियान किया शुरू

“रेड लाईट ऑन गाडी ऑफ” अभियान की शुरूआत करवाते पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

Delhi: देश की राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आज से दोबारा ‘रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ’ अभियान को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आईटीओ चौक से शुरू किया है। यह अभियान आज से 18 नवंबर तक चलेगा। इस अभियान का मकसद वाहनों से हो रहे प्रदूषण को कम किया जाए।

इस अवसर पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ के आंकड़ों के मुताबिक अगर ये अभियान सफल होता है तो वाहनों से होने वाले प्रदूषण में 13 से 20% की कमी हो सकती है। साथ में उन्होंने पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की बढ़ती घटनाओं को कम करने की अपील की है, क्योंकि पराली जलाने की वजह से एक्यूआई बढ़ा है।

मंत्री ने कहा कि जैसे पड़ोसी राज्यों में पराली जलाया जाता है, वैसे ही दिल्ली की वायु में प्रदूषण फैलने लगता है और वायु की गुणवत्ता बिगड़ने लगती है। पड़ोसी राज्यों से पराली जलाने की घटनाओं को काबू करने की अपील की थी, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। मंत्री ने कहा कि पड़ोसी राज्यों को पराली जलाने के जगह खेतों में डी-कंपोजर का छिड़काव शुरू करना चाहिए।

पर्यावरण मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने पंजाब को लगभग 250 करोड़ रुपये पराली के हल करने के लिए दिए हैं। इसमें से 50 लाख एकड़ क्षेत्र में बायो डी-कंपोजर का निशुल्क छिड़काव किया जा सकता है।

दिल्ली में एंटी डस्ट अभियान के तहत करीब 70 फीसदी लोग नियमों को पालन कर रहे हैं, बाकि के 30 फीसदी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

बता दें इस अभियान के तहत 100 चौराहों पर 2500 सिविल डिफेंस वालंटियर तैनात किए जाएंगे, जो लोगों को मुख्यमंत्री की तरफ से जनता से की अपील का पेंपलेट भी चौराहों पर बांटे जाएंगे, ताकि लोगों में जागरूकता आए।

Related posts

Himachal by election result: कांग्रेस का क्लीन स्वीप, चारों सीटों पर दर्ज की जीत, बीजेपी की जमानत जब्त

Saurabh

शीला दीक्षित के निधन पर उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने व्यक्त किया शोक

bharatkhabar

हिमाचल में नागरिक सुरक्षा एंव आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए योजना शुरू

Trinath Mishra