Dry Day In Delhi: छठ पूजा के महापर्व को लेकर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के उत्पाद शुल्क आयुक्त ने 19 नवंबर को छठ पूजा के अवसर पर दिल्ली में ड्राई डे घोषित किया है। इस दिन दिल्ली में सभी शराब की दुकानें बंद रहेगी।
ये भी पढ़ें :-
Jammu Kashmir Encounter: कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 5 दहशतगर्द ढेर
जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने पिछले महीने अक्टूबर से दिसंबर तक 6 ड्राई डे घोषित किए थे। इसमें गांधी जयंती, दशहरा, वाल्मीकि जयंती, दीपावली, गुरु नानक जयंती और क्रिसमस का दिन शामिल हैं। इन दिनों को 4 सरकारी निगमों की ओर से संचालित शहर की 637 खुदरा दुकानें बंद रहेगी।
19 नवंबर को छठ पूजा के अवसर पर दिल्ली में ‘ड्राई डे’ रहेगा: दिल्ली सरकार के उत्पाद शुल्क आयुक्त ने आदेश जारी किया pic.twitter.com/aPpjy7mxQZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 17, 2023
दिल्ली में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध
बता दें कि दिल्ली में त्योहारों और चुनाव के दिनों को ड्राई डे के रूप में चिह्नित किया जाता है। इस दिन दिल्ली सरकार शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाती है। साथ में जो लोग इस ड्राई डे का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ सरकार कार्रवाई भी करती है।