December 10, 2023 3:14 am
featured क्राइम अलर्ट देश

Shraddha Murder Case: कल होगा आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट, मिलेंगे कई सवालों के जबाव

shraddha murder accused aftab Shraddha Murder Case: कल होगा आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट, मिलेंगे कई सवालों के जबाव

Shraddha Murder Case: चर्चित श्रद्धा हत्याकांड के मुख्य आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का सोमवार को नार्को टेस्ट होगा। पुलिस इसकी तैयारियों में जुट गई है।

ये भी पढ़ें :-

Utpanna Ekadashi 2022: आज उत्पन्ना एकादशी, जानें मुहूर्त, पूजा विधि और कथा

40 प्रश्नों की एक सूची तैयारी

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने विशेषज्ञों की मदद से 40 प्रश्नों की एक सूची तैयारी की है। आरोपी आफताब से पूछे जाने वाले सवालों में श्रद्धा के साथ उसके रिश्ते, वह उससे कैसे मिला, उनके बीच बहस और झगड़ों के क्या कारण थे, उनकी आदतें और उनकी नापसंदगी जैसे प्रश्न शामिल होंगे।

नार्को टेस्ट से पहले आरोपी की होगी मेडिकल जांच

वहीं, इस परीक्षण का दूसरा हिस्सा हत्या पर केंद्रित होगा, जिसमें मर्डर से पहले और उसके बाद आफताब के एक्टिविटी के बारे में सवाल पूछे जाएंगे। नार्को टेस्ट से पहले आरोपी आफताब की मेडिकल जांच होगी। शारीरिक और मानसिक रूप से फिट पाए जाने के बाद ही परीक्षण किया जाएगा।

आरोपी आफताब में जरा भी खौफ नहीं है: दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, अपनी प्रेमिका के कत्ल के दौरान हैवानियत की सारी हदें पार करने वाला आफताब में जरा भी खौफ नहीं है। उसके चेहरे पर पछतावे का नामो – निशान नहीं है। वह बिना घबराए और पूरे आत्मविश्वास के साथ पुलिस के जवालों का जवाब देता है। उन्होंने यह भी बताया कि आफताब लगातार अपने बयान बदलकर पुलिस को जांच से भटकाने की कोशिश कर रहा है।

Related posts

जाधव मामलाः आरपार की लड़ाई के मूड में भारत, नहीं करेगा ‘पाक’ से वार्ता

kumari ashu

अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा सीक्रेट सर्विस में कोरोना विस्फोट, 130 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

Samar Khan

ड्राइवर की लापरवाही ने ली दूल्हे के परिवार के 7 लोगों की जान

Rani Naqvi