featured

दिल्ली में दम तोड़ता कोरोना, 24 घंटे में 76 नए केस, 1 मरीज की गई जान

corona 2 दिल्ली में दम तोड़ता कोरोना, 24 घंटे में 76 नए केस, 1 मरीज की गई जान

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना दम तोड़ रहा है। यहां पर संक्रमण दर 0.09 फीसदी पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में सिर्फ 76 नए केस मिले हैं, जबकि एक मरीज की मौत हुई है। तो वहीं 24 घंटे में 81 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं। इसी के साथ दिल्ली में संक्रमण की कुल संख्या 14 लाख 35 हजार 30 के पार पहुंच गई है। जबकि कुल मौत का आंकड़ा 25 हजार के पार पहुंच गया है। दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 14 लाख 9 हजार 226 है।

दिल्ली में सिर्फ 792 एक्टिव केस

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में अब कोरोना के सिर्फ 792 केस एक्टिव बचे हैं। यानी इतने मरीज़ों का अभी इलाज चल रहा है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में संक्रमण का आंकड़ा 100 के नीचे बना हुआ है, जिससे दिल्ली के आम लोग राहत महसूस कर रहे हैं। सरकार भी आंकड़ों में कमी को देखते हुए हर हफ्ते कोरोना पाबंदियों में नई रियायतों का एलान कर रही है।

80 हजार से ज्यादा किए टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 81 हजार 415 सैंपल लिए गए थे। जिसमें से 53 हजार 212 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया। और 25 हजार 249 लोगों का एंटीजेन टेस्ट हुआ।

एक दिन में 1 लाख 30 हजार लोगों की लगा टीका

आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 1,31,207 कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई। इनमें से 95,377 लोगों को वैक्सीन की फर्स्ट डोज लगाई गई, जबकि 35,830 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। दिल्ली में अब तक 88,17,257 कोरोना वैक्सीन की डोज लोगों को लगाई जा चुकी है।

Related posts

गंगा दशहराः बिना तिथि और बिना पंचाग के मना दिया गंगा दशहरा

mahesh yadav

150 Youtube Channels and Websites Banned: सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 150 से ज्यादा वेबसाइट और यू-ट्यूब चैनल्स किए बैन

Rahul

नासा को अंतरिक्ष में मिली कीमती धातु, दुनिया होगी मालामाल

Ravi Kumar