देश

आतंकी यासीन भटकल के एकांतवास मामले पर 25 मार्च को होगी सुनवाई

yasin bhatkal आतंकी यासीन भटकल के एकांतवास मामले पर 25 मार्च को होगी सुनवाई

नई दिल्ली। हैदराबाद के दिलसुखनगर में 2013 में दो धमाकों के दोषी करार दिए गए यासिन भटकल की दिल्ली के तिहाड़ जेल में हाई सिक्योरिटी सेल में अकेले रखे जाने के खिलाफ दायर याचिका पर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट इस याचिका पर 25 मार्च को फैसला सुनाएगा ।

Yasin bhatkal आतंकी यासीन भटकल के एकांतवास मामले पर 25 मार्च को होगी सुनवाई

याचिका में भटकल के वकील एमएस खान ने कहा है कि हाई सिक्योरिटी सेल में रखा जाना सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन है । उसे तिहाड़ जेल के हाई सिक्योरिटी सेल में अकेले रखा गया है जिसका वह विरोध कर रहा है । उसने अपनी याचिका में मांग की है कि कोर्ट तिहाड़ के जेल अधीक्षक को सेल में अकेले न रखे जाने का निर्देश दे ।
आपको बता दें कि 2013 में हैदराबाद में हुए दोहरे ब्लास्ट के मामले में यासिन भटकल को फांसी की सजा मुकर्रर की गई है । उसे कई दूसरे आतंकी मामलों में भी न्यायिक हिरासत में रखा गया है । भटकल को बिहार-नेपाल सीमा पर 2013 में रक्सौल से गिरफ्तार किया गया था।

Related posts

कावेरी जल मुद्दे को शीर्ष अदालत में उठाएगा तमिलनाडु

bharatkhabar

आंध्र प्रदेश के ex CM चंद्रबाबू की एयरपोर्ट पर ली गई तलाशी, TDP ने जताई नाराजगी

bharatkhabar

दार्जिलिंग में बस स्टैंड के पास बम विस्फोट, कोई घायल नहीं

Pradeep sharma