featured देश हेल्थ

Delhi Corona News: दिल्ली में मिले 344 नए कोरोना केस, 4 लोगों की हुई मौत

यूपी में बचे कोरोना के 420 एक्टिव केस, बीते 24 घंटे में मिले इतने नए मरीज  

Delhi Corona News: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के के 344 नए मामले सामने आए है और 4 लोगों की मौत हुई। इस दौरान 416 लोग डिस्चार्ज हुए।

1318 मरीज होम आइसोलेट
केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल 1769 केस एक्टिव हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कुल एक्टिव केस में से 1318 मरीज होम आइसोलेट हैं और 160 लोग भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटे में 42 हजार 947 सैंपल्स की जांच हुई जिसके बाद कुल जांच किए गए सैंपल्स की संख्या 3 करोड़ 64 लाख 22 हजार 890 हो गई है।

वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक 18 लाख 60 हजार 236 मामले पुष्ट पाए गए और 18 लाख 32 हजार 341 लोग संक्रमणमुक्त हुए। वहीं 26 हजार 126 लोगों की मौत हो चुकी है।

24 घंटे में दी गई 49, 196 खुराक
वहीं टीकाकरण की बात करें तो बीते 24 घंटे में 49 हजार 196 खुराक दी गई, जिसमें 5792 पहली और 40 हजार 563 दूसरी, 2841 प्रिकॉशन डोज शामिल है। इसके अलावा 15-17 आयुवर्ग में 17 हजार 9 खुराक दी गई। इस आयुवर्ग में अब तक 15 लाख 20 हजार 243 खुराक दी जा चुकी है।

3 करोड़ 13 लाख से अधिक लोगों को दी गई कोरोना डोज
वहीं टीकाकरण की शुरुआत से अब तक की बात करें तो दिल्ली में टीकों को 3 करोड़ 13 लाख 97 हजार 557 खुराक दी जा चुकी है, जिसमें से 1करोड़ 72 लाख 91 हजार 265 पहली और 1 करोड़ 36 लाख 99 हजार 277 दूसरी खुराक दी गई। वहीं अब तक 4 लाख 7 हजार 15 लोगों को प्रिकॉशन डोज दी जा चुकी है।

ये भी पढ़ें :-

83 साल की उम्र में फिल्म समीक्षक जयप्रकाश चौकसे का निधन, काफी समय से कैंसर से थे पीड़ित

Related posts

राहुल द्वारा देवगौड़ा पर निशाना साधने पर बोले पीएम, अभी से इतना अंहकार

lucknow bureua

South MCD Encroachment Drive: दक्षिण दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई आज से होगी शुरू, इन जगहों पर गरजेगा बुलडोजर

Rahul

पंजशीर पर कब्जा तालिबान के लिए नहीं होगा आसान, पंजशीर के शेर दे रहे जबरदस्त टक्कर, तालिबानियों को जाल में फंसाया

Saurabh