featured देश

Delhi Corona Update: दिल्ली में सभी प्राइवेट ऑफिस बंद, वर्क फ्रॉम होम का करना होगा पालन

Delhi Corona Update News 1 1 Delhi Corona Update: दिल्ली में सभी प्राइवेट ऑफिस बंद, वर्क फ्रॉम होम का करना होगा पालन

राजधानी दिल्ली में कोरोना की बेकाबू रफ्तार को रोकने के लिए सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के नए आदेश के अनुसार, दिल्ली में अब सभी प्राइवेट ऑफिस बंद रहेंगे, सभी को वर्क फ्रॉम होम का पालन करना होगा। हालांकि, केवल जो छूट की श्रेणी में आते हैं उन्हें इससे बाहर रखा गया है। सभी रेस्तरां और बार बंद रहेंगे, लेकिन खाना लेकर जाने की अनुमति रहेगी।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली सरकार ने मंगलवार को COVID-19 मामलों की बढ़ती संख्या के बीच छूट प्राप्त श्रेणियों को छोड़कर सभी प्राइवेट ऑफिसों को बंद करने का निर्देश दिया है। जो प्राइवेट ऑफिस अब तक 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ काम कर रहे थे, अब उन्हें वर्क फ्रॉम होम की प्रथा का पालन करने के लिए कहा गया है।

सीएम केजरीवाल करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
इधर, कोरोना के बढ़ते केस और ओमिक्रोन के खतरे के बीच आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोपहर 12 बजे से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली में बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए आज सीएम केजरीवाल कुछ और पांबदियों का ऐलान कर सकते हैं। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि कोरोना की रफ्तार देश में काफी तेज हो गई है पर इससे डरने की जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार से हमें काफी मदद मिल रही है।

उपराज्यपाल बैजल ने ट्वीट किया, ‘कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने के मद्देनजर हमने रेस्तरां और बार बंद करने का फैसला किया, लेकिन रेस्तरां से भोजन घर ले जाने की सुविधा रहेगी। यह भी निर्णय लिया गया कि प्रति जोन हर दिन केवल एक साप्ताहिक बाजार के संचालन की अनुमति दी जाएगी।”

दिल्ली में सोमवार को 19 हजार से ज्यादा मामले
दिल्ली में बीते सोमवार को कोविड संक्रमितों के 19,166 नए दर्ज किए गए। राजधानी में कोविड के कुल 65,806 एक्टिव मरीज हैं। इन अंडरट्रीटमेंट लोगों में से 44,028 लोग होम आइसोलेशन में अपना इलाज करवा रहे हैं जबकि 1912 अस्पताल में भर्ती हैं।

ये भी पढ़ें :-

पुष्पा का हिंदी में देखने का इंतजार खत्म, इस दिन देख सकेंगे ये सुपरहिट मूवी

Related posts

पूर्व सीएम के बंगले बचाने के लिए अखिलेश सरकार लाएगी कानून

bharatkhabar

विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी जी मंदिर का दर्शन समय बदला, आप भी जान लीजिए नया टाइम

Aditya Mishra

Madhya Pradesh: रीवा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा, वाहनों की भीषण टक्कर होने से 15 मजदूरों की मौत

Nitin Gupta