Breaking News featured देश राज्य

दिल्ली: सीएम केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन ने दिया इस्तीफा

kejariwal 00000 दिल्ली: सीएम केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच में मारपीट को लेकर जारी गतिरोध के चलते सरकारी गवाह बने सीएम के सलाहाकर वीके जैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वीके जैन ने अपने इस्तीफे के पीछे व्यक्तिगत और पारिवारिक कलह को जिम्मेदार बताया है। सूत्रों के मुताबिक जैन ने अपना इस्तीफा सीएम कार्यलय को सौंप दिया है और उसकी एक कॉपी उपराज्यपाल अनिल बैजल के पास भी भिजवा दी है। दरअसल दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ आम आदमी पार्टी के देवली से विधायक प्रकाश जारवाल और ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान ने बदसलूकी की थी, जिसको लेकर जैन से पूछताछ की गई थी।kejariwal 00000 दिल्ली: सीएम केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन ने दिया इस्तीफा

इस मामले में पुलिस की पूछताछ में जैन ने बताया था कि वीके जैन ने केजरीवाल के आवस पर मुख्य सचिव के साथ-साथ आप विधायक प्रकाश जारवाल और अमानतुल्लाह खान द्वारा मारपीट का खुलासा किया था। यहां पर बता दें कि वीके जैन की नियुक्ति सितंबर, 2017 में हुई थी। इससे पहले वे दिल्ली शहरी आश्रय विकास बोर्ड (डीयूएसआईबी) के सीईओ पद से रिटायर हुए थे। अंशु प्रकाश के साथ 19 फरवरी को हुई कथित मारपीट की घटना के बाद जैन मुख्यमंत्री कार्यालय नहीं आ रहे थे और सप्ताह भर के लंबी मेडिकल छुट्टी पर चले गए थे।

गौरतलब है कि मुख्य सचिव के साथ हुई मारपीट का खुलासा करके दिल्ली सरकार की किरकिरी करवाने वाले वीके जैन दिल्ली सरकार के बेहद करीबी माने जाने हैं और यही वजह है कि वो दिल्ली की सत्ता में वापसी के बाद केजरीवाल सरकार ने 2002 बैच के आइएएस जैन को जून 2015 में सीएम का सलाहाकार नियुक्त किया था।इससे पहले वह बिना किसी विभाग में पोस्टिंग के अपनी सेवाएं दे रहे थे। इतना ही नहीं, जब वह सेवानिवृत्त हुए तो उन्हें केजरीवाल सरकार ने सलाहकार नियुक्त किया। इससे पूर्व जैन दिल्ली के आबकारी विभाग के साथ इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार भी रहे चुके हैं। वे दूरदर्शन में अतिरिक्त महानिदेशक (प्रशासनिक) भी रहे हैं।

Related posts

कोरोनावायरस अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 34,403 नए मामले, 320 की हुई मौत

Neetu Rajbhar

अम्बेडकरनगर-३२बोर पिस्टल चार जीवित कारतूस के साथ जिलाबदर अपराधी सन्तोष सिंह गिरफ्तार

piyush shukla

यूपी में कोरोना की रिकवरी दर 98.5 फीसदी, जानिए अब कितने हैं सक्रिय केस

Shailendra Singh