featured उत्तराखंड देश

आज हरिद्वार का दौरा करेंगे दिल्ली सीएम केजरीवाल, रोड शो कर कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश

cm kajriwal 2 आज हरिद्वार का दौरा करेंगे दिल्ली सीएम केजरीवाल, रोड शो कर कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश

आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का हरिद्वार दौरा है। हरिद्वार में अरविंद केजरीवाल कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। उनके दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। आप पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा ने बताया कि सीएम केजरीवाल हरिद्वार के होटल हाइफन में ऑटो चालकों के साथ संवाद करेंगे। होटल रेडिसन ब्लू में पत्रकारों से बातचीत करेंगे। इसके बाद परशुराम चौक से लेकर शंकर आश्रम चौक तक रोडशो में भी भाग लेंगे। इसके बाद केजरीवाल पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में भी भाग लेंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान कई बड़े नेताओं की आप पार्टी में जॉइनिंग भी कराई जाएगी।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर हरिद्वार आएंगे। वह तीर्थनगरी में शो रोड करने के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे और आगामी चुनावी रणनीति को लेकर कार्यकर्ताओं को टिप्स देंगे।

arvind kajriwal आज हरिद्वार का दौरा करेंगे दिल्ली सीएम केजरीवाल, रोड शो कर कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश

प्रदेश कार्यालय में आप प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने प्रेसवार्ता में बताया कि अरविंद केजरीवाल 21 नवंबर को हरिद्वार में रोड शो करेंगे। उन्होंने कहा कि आप पूरे प्रदेश को आध्यात्मिक राजधानी बनाने का संकल्प ले चुकी है, हरिद्वार के बिना प्रदेश को आध्यात्मिक राजधानी बनाने का सपना साकार नहीं हो सकता है।

उन्होंने बताया कि हरिद्वार दौरे के दौरान केजरीवाल पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके लिए पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं। इससे पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर देहरादून व उत्तरकाशी में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। जबकि सासंद भगवंत मान ने ऊधमसिंह नगर जिले में किसान संकल्प यात्रा निकाली। दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने हरिद्वार व ऋषिकेश का दौरा किया।

Related posts

Lucknow: यूपी में कोरोना ढाने लगा कहर, डराने वाले हैं ताजा आंकड़े!

Aditya Mishra

RBI का डिजिटल करेंसी ट्रायल दिसंबर तक हो सकता है शुरू: शक्तिकांत दास

Nitin Gupta

‘इसरो’ ने अंतरिक्ष यात्री बचाव प्रणाली की श्रृंखला में योग्य होने के लिए मुख्य प्रौद्योगिकी प्रदर्शन किया

mahesh yadav