featured देश राज्य

दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर केजरीवाल करेंगे आंदोलन

arvind kejriwal दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर केजरीवाल करेंगे आंदोलन

नई दिल्ली:  लंबे समय से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग पर अड़े मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज मोर्चा खोलने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री इंदिरा गांधी स्टेडियम से पार्टी आंदोलन की शुरूआत करेंगे। इसमें हर इलाके से चुने हुए प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा और दिल्ली को पूर्ण राज्य बनने की जरूरत क्यों है, इस पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा पार्टी हस्ताक्षर अभियान भी चलाने जा रही है।

arvind kejriwal दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर केजरीवाल करेंगे आंदोलन

केजरीवाल ने  दिल्ली वालों को लिखा था पत्र

केजरीवाल ने इससे पहले दिल्ली के लोगों को एक खुला पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने देश की राजधानी को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग की थी और जिक्र करते हुए दिल्लीवासियों से अपने बच्चों के भविष्य की खातिर लडऩे की अपील की थी। ‘ आप ’ की ओर से अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर डाले गए पत्र में केजरीवाल ने कहा था कि चुनावों से पहले पार्टियां अपने घोषणा-पत्र में वादा करती हैं कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएगी लेकिन इस मुद्दे पर पिछले 20 साल में किसी ने कुछ नहीं किया।

पत्र में लिखा कि उनकी सरकार के पास कोई ताकत नहीं है, जिसका मतलब है कि दिल्लीवासियों के वोट की कीमत ‘‘ जीरो ’’ है। यह दिल्लीवासियों का अपमान है क्योंकि वे राष्ट्रीय राजधानी में सीसीटीवी कैमरे लगवाना चाहते हैं। वे मोहल्ला क्लीनिक, स्कूल और राशन चाहते हैं, लेकिन उप-राज्यपाल ऐसा होने नहीं देंगे।

Related posts

डॉक्यूमेंटबाय पार्टनर्स विद इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला को डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए टाइटल वर्ल्डवाइड

Rani Naqvi

कावेरी जल विवाद: सुप्रीम कोर्ट से कर्नाटक को थोड़ी राहत

bharatkhabar

SSC पेपर लीक मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं छात्र, मिलने पहुंचे अन्ना

Rani Naqvi