देश featured राज्य

अनशन पर बैठे दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

Untitled 211 अनशन पर बैठे दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रियों समेत पिछले साथ दिनों से उप राज्यपाल आवास पर आईएएस अधिकारियों के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। बता दें कि केजरीवाल के साथ मंत्री सत्येंद्र जैन भी बैठे थे जिनकी तबीयत रविवार आधी रात को अचानक खराब हो गई। तबीयत खराब होने के बाद सत्येंद्र जैन को तुंरत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों की माने तो कुछ समय तक सत्येद्र जैन को अस्पताल में ही रहना पड़ेगा।

Untitled 211 अनशन पर बैठे दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्तीअन

ये भी पढ़े: आईएएस अधिकारियों के खिलाफ, दिल्ली की केजरीवाल सरकार का विरोध मार्च

डॉ. जेसी पासी के मुताबिक सत्येंद्र जैन फिलहाल ठीक हैं। सुबह से ही उनकी तबीयत खराब थी। उन्हें सिर दर्द और उल्टी हो रही थी। साथ ही सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। हमने एक टेस्ट कराया था। उनका किटोन काफी कम हो गए था। उनकी हालत देख उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनका सिर दर्द कम है।

सूत्रों ने बताया कि रविवार सुबह उनके स्वास्थ्य की रिपोर्ट में रक्त शर्करा का स्तर प्रति डीएल 64 एमजी था जबकि मूत्र में कीटोन का स्तर काफी बढ़ा हुआ था। रक्त चाप का स्तर 96-68 था और उनका वजन 78.5 किलोग्राम मापा गया।

सत्येंद्र जैन की तबीयत को लेकर आप नेता ने पीएम मोदी और एलजी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “सतेन्द्र जैन जी की तबियत ख़राब होने की वजह से उनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है, लेकिन केंद्र की सत्ता में बैठे मोदी जी और उपराज्यपाल को कोई संवेदना नहीं है।”

ये भी पढ़े केजरीवाल के धरने पर ममता की जागी ममता

बता दें कि 12जून से दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन भूख हड़ताल पर थे और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया , गोपाल राय संग एलजी हाउस में धरने पर थे। बता दें कि दिल्ली सरकार आईएएस अधिकारियों के खिलाफ धरना दे रही हैं। दिल्ली सरकार का कहना है कि आईएएस अधिकारियों की ‘हड़ताल’ खत्म कराएं और घर-घर राशन पहुंचाने की योजना को मंजूरी दें। जिसको लेकर हड़ताल की जा रही है।

Related posts

लखीमपुर खीरी हिंसा : जिला अस्पताल से फिर जेल पहुंचे आशीष मिश्रा

Neetu Rajbhar

‘ओली रोबिन्सन’ के बाद इंग्लैड़ के दो स्टार खिलाड़ियों पर हो सकती बड़ी कार्रवाई, ईसीबी ने दिए जांच के आदेश

Shailendra Singh

ट्रंप पर ओवरटाइम का पैसा नही देने का लगा आरोप,ट्रंप के पूर्व ट्राईवर ने कराया मुकदमा दर्ज

rituraj