उत्तराखंड

धार्मिक स्थल बदरीनाथ की यात्रा की निंदा करना ‘अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण’: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रात

trivendra singh rawat cm uk धार्मिक स्थल बदरीनाथ की यात्रा की निंदा करना 'अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण': मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रात

एजेंसी, देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ-बदरीनाथ यात्रा को लेकर विपक्षी दलों द्वारा की जा रही आलोचना को उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ‘अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया है। मंगलवार को योग साधना गुफा को स्टेट ऑफ आर्ट (अत्याधुनिक) बताने वाले आलोचकों को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि वे स्वयं वहां जाकर एक दिन गुफा में बिता कर आयें। यहां जारी एक बयान में मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री की केदारनाथ यात्रा को लेकर कुछ लोगों ने गलत टिप्पणी की हैं जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
सीएम रावत ने कहा कि एक मीडिया हाउस ने योग साधना गुफा के बारे में लिखा है कि यह स्टेट ऑफ आर्ट है। इस तरह की बयानबाजी करने वाले लोगों को मैं आमंत्रित करता हूं कि वे वहां जाकर उसे देखें तथा उस गुफा में एक दिन रूकें। वहां जाने की उनकी सारी व्यवस्थाएं हम करेंगे। रावत ने प्रधानमंत्री की केदारनाथ और बदरीनाथ यात्रा को लेकर विपक्ष द्वारा की जा रही आलोचनाओं के बारे में कहा कि एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री पर जनता का एक बार फिर विश्वास साफ नजर आ रहा है जिसे देखकर विपक्ष बौखला गया है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले पांच वर्षों में बिना रुके बिना किसी छुट्टी के देश के लिए काम लिया है और इसीलिए देश की जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया है। रावत ने दावा किया कि राजग निश्चित रूप से 300 सीटों का आकंड़ा पार करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने चुनाव के दौरान पूरे देश में 250 से अधिक सभाएं कीं और उसके बाद वह उत्तराखंड ‘ऑफिशियल विजिट’ पर आए थे। रावत ने कहा कि वह कोई अवकाश पर नहीं थे ऑफिशियिल विजिट पर आए थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दो दिवसीय उत्तराखंड भ्रमण से उत्तराखंड को लाभ हुआ और वह उत्तराखंड के भविष्य को लंबे समय तक प्रभावित करेगा।

Related posts

अस्पताल के गटर से निकली शराब की पेटीयां : हरिद्वार

Arun Prakash

अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के स्थान्तरण पर बवाल, विपक्ष ने बीजेपी को घेरा

pratiyush chaubey

सीएम रावत ने राजपुर स्थित जीआरडी इंस्टीट्यूट में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के 20वें प्रान्तीय अधिवेशन में भाग लिया

Rani Naqvi