उत्तराखंड राज्य

मदन कौशिक के नेतृत्व में लंदन गए प्रतिनिधिमंडल ने हीथ्रो हवाई अड्डे से संचालित पीआरटी के कार्य प्रणाली की जानकारी ली

madan koshish मदन कौशिक के नेतृत्व में लंदन गए प्रतिनिधिमंडल ने हीथ्रो हवाई अड्डे से संचालित पीआरटी के कार्य प्रणाली की जानकारी ली

देहरादून। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के नेतृत्व में लंदन गए प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को हीथ्रो हवाई अड्डे से संचालित पीआरटी (पर्सनल रैपिड ट्रांजिट) के कार्य प्रणाली की जानकारी ली। निर्धारित गाइड वेज पर चलने वाली पॉड इलेक्ट्रिक कार हैं। बताया गया कि स्वचालित पॉड पूरी तरह से कम्प्यूटराइज्ड हैं। विशेषज्ञों ने जानकारी दी कि यातायात के दबाव को अल्ट्रा (अर्बन लाइट ट्रांजिट) से कम किया जा सकता है। गाइड वे बनाने के लिए ज्यादा जमीन की भी जरूरत नहीं है। पॉड कार के संचालन से हीथ्रो एयरपोर्ट पर प्रति वर्ष 200 टन कार्बन डाईऑक्साइड की बचत की जाती है।

 

madan koshish मदन कौशिक के नेतृत्व में लंदन गए प्रतिनिधिमंडल ने हीथ्रो हवाई अड्डे से संचालित पीआरटी के कार्य प्रणाली की जानकारी ली

 

बता दें कि इसमें जीरो उत्सर्जन होता है। गाइड वेज और स्टेशन का निर्माण कम कीमत में बन जाता है। सवारी गाड़ी का इंतजार नहीं करना पड़ता है, बल्कि गाड़ी सवारी का इंतज़ार करती है। डिमांड पर हमेशा उपलब्ध रहती है। गंतव्य का चयन किया जा सकता है। उच्च स्तर की सुरक्षा रहती है। इसके अलावा मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह 7-8 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इन्वेस्टर्स समिट के लिए निवेशकों से मुलाकात की। खासतौर पर वैलनेस टूरिज्म, हॉर्टिकल्चर क्षेत्र में निवेश करने वाले उद्योगपतियों से संपर्क कर निवेश सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

Related posts

पंजाब : सुनील जाखड़ ने कांग्रेस पार्टी को कहा अलविदा, फेसबुक लाइव में कांग्रेस पर निकली भड़ास

Rahul

सूबे के 3 हजार प्राथमिक और जूनियर स्कूलों का होगा विलय

piyush shukla

योगी सरकरा सैफई महोत्सव के तर्ज पर बनाएगी गोरखपुूर महोत्सव

Breaking News